जब टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइनल मैच कीवी टीम से हार गई थी, तो भारतीय खिलाड़ियों के अलावा करोड़ों हिंदुस्तानियों का दिल टूट गया था.
Trending Photos
नई दिल्ली: साल 2019 के वर्ल्ड कप में टीम इंड़िया सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से अप्रत्याशित तरीके से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. ये हार भारतीय खिलाड़ियों और टीम इंड़िया के फैंस के लिए दिल तोड़ने वाली थी क्योंकि इस हार नें दोनों का ही सपना चकनाचूर कर दिया था. न्यूजीलैंड से मिली शिक्सत भारतीय खिलाड़ियों के लिए खासी चुभने वाली थी क्योंकि इस हार से पहले भारत ने किसी भी मैच में शिकस्त का सामना नहीं किया था.
इस हार पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए टीम इंड़िया के बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा कि न्यूजीलैंड से मिली हार आज तक भारतीय खिलाड़ियों को परेशान करती है. कुछ खिलाड़ी तो सपनों में इसी हार को देख रहे होते हैं और इसे महसूस करके अचानक से रात को उठ बैठते हैं. राहुल ने आगे बताया कि जब हम जैसे जूनियर खिलाड़ियों का ये हाल है और जब हमें ये हार एक बुरे सपने की तरह लगती है तो टीम के सीनियर खिलाड़ियों का क्या हाल हुआ होगा ये तो कोई समझ ही नहीं सकता. सीनियर खिलाड़ियों को ये हार निश्चित ही ज्यादा दर्द देती होगी इसमें कोई दो राय नहीं है.
यह भी पढ़ें- गौतम गंभीर और वसीम अकरम के शुक्रगुजार हैं कुलदीप यादव, जानें क्या है वजह
राहुल ने 'द माइंड बिहाइंड' चैट शो में कहा, "अगर मुझे अपनी जिंदगी के किसी एक मैच का नतीजा बदलने का मौका मिला तो वह निश्चित रूप से 2019 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल होगा. मुझे लगता है हम में से ज्यादातर लोग अब भी उस हार से नहीं उबर नहीं पाए है. हमें वह हार अब भी परेशान करती है." उन्होंने कहा, "मैं सोच भी नहीं सकता कि सीनियर खिलाड़ियों ने क्या महसूस किया होगा. जब हमें पता होता है कि टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया तो ऐसा नतीजा देखना और कठिन हो जाता है. मैं अब भी उस बुरे सपने को देखकर कभी-कभी जाग जाता हूं."
कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन में राहुल कैसे अपना वक्त बिता रहे हैं? इस सवाल के जबाव में राहुल ने कहा, "मैं और मेरा परिवार बैंगलुरू में रहते हैं. हम सभी सुरक्षित हैं. मैं जो कुछ भी कर सकता हूं करने की कोशिश करता रहता हूं. अब ये चाहे ट्रेनिंग हो या फिर खुद को व्यस्त करने की बात हो. मैं ऐसी स्थिति में तब अब तक नहीं आया जहां मुझे चिढ़ हो."
"मैं अब तक सबकुछ कर रहा हूं और हां परिवार के साथ वक्त बिताना, घर पर रहना वाकई बहुत अच्छा है. मुझे याद है जब मैं लंबे समय के लिए खेला करता था तो सभी मेरे एक ब्रेक लेने का इंतजार करते थे. अब सबको इतना बड़ा ब्रेक मिल गया है तो हमें लगता है अरे इतना लंबा ब्रेक तो नहीं चाहिए था." राहुल ने कहा, "अपने बारे में बात करूं तो मैं घर में ही खुद पर काम कर रहा हूं. मैं अपने पुराने वीडियो देख रहा हूं. इसमें यह पता चल रहा कि मैं कहाँ सही था और कहाँ सुधार की जरूरत है."