एक वायरल वीडियो में नन्हा बच्चा विस्फोटक बल्लेबाजी करता हुआ नजर आ रहा है. वो सारे शॉट हवा में लगा रहा है. टीम इंडिया (Team India) के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) भी इस 'छोटू' की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए.
Trending Photos
नई दिल्ली: सोशल मीडिया के इस दौर में कई ऐसी चीजें वायरल हो जाती हैं जो हर किसी को हैरान कर देती है. पिछले कुछ दिनों से एक नन्हे क्रिकेटर का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जो टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के स्टाइल को कॉपी करता हुआ नजर आ रहा है.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने इस वायरल वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, जब यंग क्रिकेट फैंस कहते हैं कि वो पायलट (Pilot) बनना चाहते हैं तो इसका ये मतलब होता है.
वीडियो में ये 'छोटू' एमएस धोनी (MS Dhoni) की तरह हेलीकॉप्टर शॉट (Helicopter Shot) लगाता हुआ नजर आ रहा है. आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) अपनी कमेंट्री से इस वीडियो को बेहद खास बना दिया है.
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) कमेंट्री के दौरान कहते हैं, 'ये नन्हा बच्चा हेलीकॉप्टर उड़ाता है, ऐसा लगता है कि ये सिर्फ टी-20 ही खेलना चाहता, सारे शॉट हवा में ही खेलना चाहता है, उड़ान भर रही है इनके करियर की गाड़ी, एक शॉट जमीन जमीन पर खेल लो दोस्त.'