Shoaib Akhtar: अफगान टीम को ये कहना शोएब अख्तर को पड़ा भारी, स्टानिकजई ने कहा-बात को नेशन पर मत लेना
Advertisement
trendingNow11342020

Shoaib Akhtar: अफगान टीम को ये कहना शोएब अख्तर को पड़ा भारी, स्टानिकजई ने कहा-बात को नेशन पर मत लेना

PAK vs AFG: पाकिस्तान ने रोमांचक मैच में अफगानिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया. इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अफगानिस्तान टीम के लिए बड़ी बात कही है. अब उन्हें शफीक स्टानिकजई ने करारा जवाब दिया है. 

Twitter

PAK vs AFG Asia Cup 2022: पाकिस्तान ने रोमांचक मैच में अफगानिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया. इसके बाद पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व मुख्य कार्यकारी शफीक स्टानिकजई के बीच सोशल मीडिया पर दोनों टीमों के प्रशंसकों के बुधवार को मैच के उपरांत भिड़ने के बाद तीखी नोक झोंक हो गई.

शोएब अख्तर ने शेयर किया ये वीडियो  

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने एक वीडियो साझा करते हुए, जिसमें अफगान प्रशंसक कुर्सियां तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं लिखा, 'यह अफगान प्रशंसक कर रहे हैं. उन्होंने पहले भी ऐसा कई बार किया है. यह एक मैच है और इसे सही भावना में खेला जाना चाहिए. शफीक स्तानिकजई आपके दर्शकों और खिलाड़ियों की अभी कुछ चीजें सीखने की जरूरत है यदि आप खेल में आगे बढ़ना चाहते हो.'

शफीक स्तानिकजई ने दिया ये जवाब 

इसका जवाब देते हुए शफीक स्टानिकजई (Shafiq Stanikzai) ने लिखा, 'आप दर्शकों की भावनाओं को नियंत्रित नहीं कर सकते और ऐसी घटनाएं विश्व क्रिकेट में कई बार हुई हैं. आप कबीर खान, इंजमाम भाई और राशिद लतीफ से पूछें कि हमने उनके साथ कैसा व्यवहार किया. मैं आपको एक सलाह देना चाहता हूं कि अगली बार बात को राष्ट्र पर मत लेना.'

पाकिस्तान ने जीता मैच 

पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने सुपर फोर का रोमांचक मुकाबला खेला जिसमें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने आखिरी ओवर में पहली दो गेंदों पर छक्के मारकर अपनी टीम को एक विकेट से जीत दिलाई. हालांकि मैच के बाद कुछ अप्रिय घटना देखने को मिली जब अफगान प्रशंसकों ने हार से निराश होकर पाकिस्तानी समर्थकों पर हमला कर दिया. 

Trending news