ASHES: अभ्यास मैच में आउट होते ही नेट प्रैक्टिस करने पहुंचे स्मिथ, वापसी की उम्मीद बढ़ी
topStories1hindi568879

ASHES: अभ्यास मैच में आउट होते ही नेट प्रैक्टिस करने पहुंचे स्मिथ, वापसी की उम्मीद बढ़ी

डर्बीशायर के खिलाफ केवल 38 गेंदें खेलकर आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ बिना पैड उतारे सीधे नेट प्रैक्टिस करने पहुंच गए. 

ASHES: अभ्यास मैच में आउट होते ही नेट प्रैक्टिस करने पहुंचे स्मिथ, वापसी की उम्मीद बढ़ी

लंदन: इंग्लैंड में चल रही  एशेज सीरीज (Ashes Series) में 1-1 की बराबरी के बाद अब सबक निगाहें इस बात पर है कि क्या स्टीव स्मिथ (Steve Smith) चौथे टेस्ट से पहले फिट घोषित हो पाएंगे. स्मिथ  डर्बीशायर के खिलाफ गुरुवार को हुए टूर मैच में भी खेले, लेकिन वे ज्यादा देर बल्लेबाजी नहीं कर सके थे. उससे पहले स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का तीसरे मैच भी मिस कर दिया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट से हार मिली थी. स्मिथ डर्बीशायर के खिलाफ मैच में आउट होने के बाद नेट पर प्रैक्टिस करते देखे गए जिससे उम्मीद बंध रही है कि वे चार सितंबर से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट में शामिल किए जा सकेंगे. 


लाइव टीवी

Trending news