Baroda vs Puducherry: बड़ौदा के बाएं हाथ के स्पिनर भार्गव भट्ट ने परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाते हुए पुडुचेरी के खिलाफ टीम के दूसरे रणजी ट्रॉफी मैच में 11 विकेट झटके. उनके इस प्रदर्शन के दम पर बड़ौदा ने यह मैच 98 रन से अपने नाम कर लिया.
Trending Photos
Ranji Trophy 2024, Baroda vs Puducherry Match Highlights: रणजी ट्रॉफी 2024 के लगातार दूसरे मैच में बड़ौदा ने जीत दर्ज की है. टीम के ग्रुप डी के हुए अपने दूसरे मैच में पुडुचेरी को 98 रन से हराया. इस मैच के हीरो रहे बड़ौदा के स्पिनर भार्गव भट्ट. भार्गव ने दोनों पारियों में उम्दा प्रदर्शन करते हुए 11 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. भार्गव ने पहली पारी में पांच विकेट लिए थे. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में चौथा अवसर है, जबकि उन्होंने मैच में 10 या इससे अधिक विकेट लिए.
218 रन चेज नहीं कर पाया पुडुचेरी
पुडुचेरी के सामने जीत के लिए 218 रन का लक्ष्य था, लेकिन उसकी पूरी टीम 35.1 ओवर में 119 रन पर आउट हो गई. भार्गव ने 46 रन देकर छह विकेट लिए. युवा लेग स्पिनर महेश पीठिया ने बाकी चार विकेट लेकर उनका अच्छा साथ दिया. पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा के ओपनर ज्योत्सनिल सिंह ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने 102 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन की पारी खेली, इनके अलावा 44 रन किनित पटेल ने बनाए.
ऐसा रहा चारों पारियों का खेल
बड़ौदा ने इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 218 रन बनाए थे. पुडुचेरी के सागर उदेशी ने 7 विकेट झटके. इसके जवाब में पुडुचेरी की पहली पारी 155 रन पर सिमट गई. वहीं, दूसरी पारी में बड़ौदा 154 रन पर ऑलआउट हो गया. जीत के लिए मिले लक्ष्य से 98 रन पहले ही पुडुचेरी की टीम 119 रन पर ऑलआउट होकर यह मैच हार गई.
बाकी मैचों का ऐसा रहा हाल
उधर इंदौर में ग्रुप डी के एक अन्य मैच में मध्य प्रदेश ने ओडिशा के 498 के जवाब में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 6 विकेट पर 246 रन बनाए. उसकी तरफ से हर्ष गवली 137 रन बनाकर खेल रहे हैं. इससे पहले ओडिशा की पारी का आकर्षण शुभ्रांशु सेनापति (277) का दोहरा शतक रहा. धर्मशाला में उत्तराखंड में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ जीत की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए. हिमाचल ने 195 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 6 विकेट पर 39 रन बनाए हैं. इस तरह से उसे जीत के लिए अभी 145 रन की जरूरत है, जबकि उसके केवल चार विकेट बचे हैं. उत्तराखंड की तरफ से दीपक ढापोला ने 16 रन देकर 5 विकेट लिए हैं. उत्तराखंड ने पहली पारी में 238 और दूसरी पारी में 227 रन बनाए. हिमाचल ने अपनी पहली पारी में 271 रन बनाए थे. जम्मू में दिल्ली और जम्मू कश्मीर के बीच मैच का ड्रॉ होना तय है. इस मैच में पहले तीन दिन केवल तीन ओवर का खेल संभव हो पाया, जिसमें दिल्ली ने बिना किसी नुकसान के तीन रन बनाए हैं.
(एजेंसी इनपुट के साथ)