एडम जम्पा (Adam Zampa) बिग बैश लीग (BBL) में मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) के सदस्य हैं. वो विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ आरसीबी (RCB) टीम में आईपीएल 2020 (IPL 2020) खेल चुके हैं.
Trending Photos
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सीमित ओवरों के गेंदबाज लेग स्पिनर एडम जम्पा (Adam Zampa) पर बिग बैश लीग (BBL) मैच के दौरान अपशब्दों का इस्तेमाल करने के लिए एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया है. जम्पा आईपीएल (IPL) में विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम आरसीबी (RCB) के भी सदस्य हैं.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) के मुताबिक मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) की तरफ से खेलने वाले एडम जम्पा (Adam Zampa) को सिडनी थंडर (Sydney Thunder) के खिलाफ मैच के दौरान अपशब्दों का उपयोग करने के लिए आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन का दोषी पाया गया गया है.
The revolving door of senior Melbourne Stars players has continued to spin after Adam Zampa copped a one-game BBL suspension #BBL10 https://t.co/Xn2bNBvpNu
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 31, 2020
यह भी पढ़ें- Honeymoon पर Yuzvendra Chahal और Dhanashree Verma बने 'खतरों के खिलाड़ी', भालू को कराया लंच
जंपा का यह पिछले 12 महीनों में दूसरा अपराध है और इसलिए उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगाए जाने के अलावा 2500 आस्ट्रेलियाई डॉलर का जुर्माना भी किया गया है. जंपा प्रतिबंध के कारण 2 जनवरी को होबार्ट (Hobart) में होबार्ट हरिकेन्स (Hobart Hurricanes) के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे. इस लेग स्पिनर को इससे पहले जनवरी में ब्रिस्बेन हीट (Brisbane Heat) के खिलाफ मैच के दौरान लेवल एक के उल्लंघन का दोषी पाया गया था.
(इनपुट-भाषा)