युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने हाल में ही शादी की है और अब वो दुबई में अपना हनीमून (Honeymoon) मना रहे हैं. लेकिन अब उनके साथ एक भालू भी नजर आ रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इन दिनों अपनी पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के साथ दुबई (Dubai) में हनीमून (Honeymoon) मना रहे हैं. इस दौरान ये कपल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं.
दुबई (Dubai) में हनीमून (Honeymoon) के मौके पर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) फेम पार्क (Fame Park) का दौरा किया, जहां उन्होंने जंगली जानवरों के साथ वक्त बिताया.
यह भी पढ़ें- 5 महीने का हुआ हार्दिक पांड्या का बेटा, मंगेतर नताशा के साथ यूं किया सेलिब्रेट
चहल और धनश्री फेम पार्क (Fame Park) में मौजूद भालू के काफी करीब आ गए, लेकिन इन दोनों के चेहरे पर जरा भी खौफ नजर नहीं आ रहा था. इस कपल ने भालू को खाना खिलाया और इस मौके को काफी एन्जॉय किया. उन्होंने इन तस्वीरों को इंस्टा स्टोरी के जरिए शेयर किया है.
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) बीते रविवार को इंस्टाग्राम के जरिए अपने हनीमून की फोटोज पोस्ट की थी. ये तस्वीरें काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) 22 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए थे. इस कपल ने 8 अगस्त 2020 को बेहद निजी समारोह में सगाई कर ली थी. इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए दी थी.
VIDEO