Honeymoon पर Yuzvendra Chahal और Dhanashree Verma बने 'खतरों के खिलाड़ी', भालू को कराया लंच
Advertisement
trendingNow1818897

Honeymoon पर Yuzvendra Chahal और Dhanashree Verma बने 'खतरों के खिलाड़ी', भालू को कराया लंच

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने हाल में ही शादी की है और अब वो दुबई में अपना हनीमून (Honeymoon) मना रहे हैं. लेकिन अब उनके साथ एक भालू भी नजर आ रहा है.

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल (फोटो-Instagram)

नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इन दिनों अपनी पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के साथ दुबई (Dubai) में हनीमून (Honeymoon) मना रहे हैं. इस दौरान ये कपल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं.

  1. दुबई में चहल-धनश्री का हनीमून
  2. दुबई के फेम पार्क में बिताया वक्त
  3. जंगली भालू को खिलाया खाना
  4.  

दुबई में हनीमून

दुबई (Dubai) में  हनीमून (Honeymoon) के मौके पर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) फेम पार्क (Fame Park) का दौरा किया,  जहां उन्होंने जंगली जानवरों के साथ वक्त बिताया.

यह भी पढ़ें- 5 महीने का हुआ हार्दिक पांड्या का बेटा, मंगेतर नताशा के साथ यूं किया सेलिब्रेट

भालू से दोस्ती

चहल और धनश्री फेम पार्क (Fame Park) में मौजूद भालू के काफी करीब आ गए, लेकिन इन दोनों के चेहरे पर जरा भी खौफ नजर नहीं आ रहा था. इस कपल ने भालू  को खाना खिलाया और इस मौके को काफी एन्जॉय किया. उन्होंने इन तस्वीरों को इंस्टा स्टोरी के जरिए शेयर किया है.
 

fallback

हनीमून की तस्वीरें वायरल

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) बीते रविवार को इंस्टाग्राम के जरिए अपने हनीमून की फोटोज पोस्ट की थी. ये तस्वीरें काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

 

 

दिसंबर 2020 में हुई शादी

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) 22 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए थे. इस कपल ने 8 अगस्त 2020 को बेहद निजी समारोह में सगाई कर ली थी. इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए दी थी. 

 

VIDEO

Trending news