BCCI ने विंग कमांडर अभिनंदन के सम्मान में लॉन्च की जर्सी, बताया नंबर-1
topStories1hindi503025

BCCI ने विंग कमांडर अभिनंदन के सम्मान में लॉन्च की जर्सी, बताया नंबर-1

सचिन तेंदुलकर ने कहा, ‘विंग कमांडर अभिनंदन ने अपने साहस, निस्वार्थपन और दृढ़ता से हम सबको खुद पर भरोसा रखना सिखाया है.’

BCCI ने विंग कमांडर अभिनंदन के सम्मान में लॉन्च की जर्सी, बताया नंबर-1

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन आज (1 मार्च) पाकिस्तान से सकुशल वतन लौट गए. वाघा बॉर्डर पर हजारों लोगों ने उनका स्वागत किया. जो लोग उनके स्वागत के लिए नहीं पहुंच सके, उन्होंने भी अपने-अपने तरीकों से अपने जांबाज विंग कमांडर का अभिनंदन किया. ऐसे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) भला क्यों पीछे रहता. उसने शुक्रवार (1 मार्च) को टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च की. इनमें विंग कमांडर अभिनंदन के नाम से एक स्पेशल जर्सी शामिल है. जर्सी के पीछे नंबर-1 और विंग कमांडर अभिनंदन  लिखा है. 


लाइव टीवी

Trending news