Team India: टीम इंडिया से बाहर बेंच गर्म कर रहा ये खिलाड़ी, इस क्रिकेटर ने BCCI के फैसले पर उठा दिए बड़े सवाल
Advertisement
trendingNow11527284

Team India: टीम इंडिया से बाहर बेंच गर्म कर रहा ये खिलाड़ी, इस क्रिकेटर ने BCCI के फैसले पर उठा दिए बड़े सवाल

Indian Team: श्रीलंका के पूर्व कप्तान दिनेश चांडीमल ने सूर्यकुमार यादव को भारतीय वनडे टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलने पर हैरानी जताई है और BCCI के इस अजीब फैसले पर सवाल उठाए हैं. दिनेश चांडीमल ने हैरानी जताते हुए शुक्रवार को कहा कि सूर्यकुमार यादव जैसा आक्रामक बल्लेबाज 30 से 50 रन की पारी से पूरे मैच का रुख मोड़ सकता है.

Team India: टीम इंडिया से बाहर बेंच गर्म कर रहा ये खिलाड़ी, इस क्रिकेटर ने BCCI के फैसले पर उठा दिए बड़े सवाल

Team India: श्रीलंका के पूर्व कप्तान दिनेश चांडीमल ने सूर्यकुमार यादव को भारतीय वनडे टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलने पर हैरानी जताई है और BCCI के इस अजीब फैसले पर सवाल उठाए हैं. दिनेश चांडीमल ने हैरानी जताते हुए शुक्रवार को कहा कि सूर्यकुमार यादव जैसा आक्रामक बल्लेबाज 30 से 50 रन की पारी से पूरे मैच का रुख मोड़ सकता है.

टीम इंडिया से बाहर बेंच गर्म कर रहा ये खिलाड़ी

श्रीलंका के लिए 157 वनडे मैचों में 3854 रन बनाने वाले दिनेश चांडीमल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि सूर्यकुमार यादव भारतीय वनडे टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते है.’ श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टी20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार ने शतकीय पारी खेलकर टीम की जीत सुनिश्चित की. उनकी 51 गेंद में नाबाद 112 रन की पारी से भारत ने निर्णायक मुकाबले में श्रीलंका को 91 रन के बड़े अंतर से हराकर तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से जीता था.

इस क्रिकेटर ने BCCI के फैसले पर उठा दिए बड़े सवाल

दिनेश चांडीमल ने कहा , ‘सूर्यकुमार यादव जैसा खिलाड़ी 30 से 50 रन की पारी से प्रतिद्वंद्वी टीम को परेशानी में डाल सकता है. उनकी रन बनाने की गति से काफी फर्क पड़ता है, इससे टीम के दूसरे खिलाड़ियों का काम आसान हो जाता है.’ टी20 इंटरनेशनल सीरीज को गंवाने के बाद श्रीलंका की टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में 0-2 से पीछे है और इसका आखिरी मुकाबला 15 जनवरी को खेला जाएगा.

खिलाड़ी सकारात्मक क्रिकेट खेले

दिनेश चांडीमल ने उम्मीद जताई कि टीम सकारात्मक क्रिकेट खेलकर दौरे को अच्छे से खत्म करेगी. उन्होंने कहा, ‘भारत के खिलाफ उसकी घरेलू सरजमीं पर खेलना आसान नहीं है, लेकिन मैं चाहूंगा कि हमारे खिलाड़ी सकारात्मक क्रिकेट खेले. सकारात्मक सोच के साथ बल्लेबाजी करें और सकारात्मक सोच के साथ गेंदबाजी करें.’

अपने कौशल को दुनिया को दिखाने का यह अच्छा मंच

दिनेश चांडीमल ने कहा कि आईएलटी20 की तरह के लीग से उन खिलाड़ियों को भी फायदा होगा जो राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं. पिछले साल फरवरी में अपना पिछला टी20 अंतरराष्ट्रीय और नवंबर में वनडे खेलने वाले इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘इस लीग में अच्छा प्रदर्शन कर खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में वापसी कर सकते है. अपने कौशल को दुनिया को दिखाने का यह अच्छा मंच है.’

भविष्य में कोई टीम उसे अपने साथ जोडे़गी

दिनेश चांडीमल ने इस बात पर हैरानी जताई की उनकी राष्ट्रीय टीम के कप्तान दासुन शनाका के लिए इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में किसी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई. दिनेश चांडीमल ने कहा, ‘इस मुझे हैरानी हुई. वह ऐसा खिलाड़ी है जो छोटे प्रारूप में कभी में मैच के रूख को बदल सकता है. मुझे उम्मीद है कि भविष्य में कोई टीम उसे अपने साथ जोडे़गी.’ शनाका ने भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज के शुरुआती वनडे में नाबाद 108 रन की पारी खेली. उन्होंने इससे पहले टी20 सीरीज में भी गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था. दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने नाबाद 56 रन की पारी खेलने के बाद चार रन देकर दो विकेट झटके थे, जिससे श्रीलंका ने 16 रन से मैच जीता था.

(Source Credit - PTI)

Trending news