IPL की टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए BCCI उठाएगी कदम, स्वामी रामदेव की पतंजलि भी रेस में
Advertisement

IPL की टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए BCCI उठाएगी कदम, स्वामी रामदेव की पतंजलि भी रेस में

यूएई में होने वाले आईपीएल 2020 की टाइटल स्पॉनसरशिप की रेस में स्वामी रामदेव की कंपनी पतंजलि का नाम सामने आ रहा है.

IPL की टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए BCCI उठाएगी कदम, स्वामी रामदेव की पतंजलि भी रेस में

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2020 (IPL 2020) की टाइटल स्पॉनसरशिप के लिए आज इंटरेस्ट ऑफ एक्सप्रेशन की शुरुआत करने जा रही. इसके लिए डेडलाइन 18 अगस्त 2020 तक की रखी गई है. इस तय सीमा के बाद ही इंडियन प्रीमियर लीग की टाइटल स्पॉनसरशिप के लिए बोली लगाई जाएगी. बीसीसीआई ने इसके लिए टाटा मोटर्स, BYJU'S जैसी कंपनियों को अप्रोच किया है. ये टाइटल स्पॉनसरशिप एक साल के लिए होगा. साल 2021 के आईपीएल सीजन में फिर चाइनीज मोबाइल कंपनी वीवो की वापसी हो सकती है.

  1. IPL 2020 की टाइटल स्पॉनसरशिप की जंग
  2. जल्दी शुरू होगी  टाइटल स्पॉनसरशिप की बोली
  3. स्वामी रामदेव की कंपनी पतंजलि भी रेस में है.

यह भी पढ़ें- भारत के 6 दिग्गज जिन्होंने टेस्ट की एक पारी में जड़ा शतक तो दूसरी में हुए डक पर आउट

अब इस रेस में जो सबसे ज़्यादा चौकाने वाला ब्रांड सामने आया है वो है बाबा रामदेव की पतंजलि का. हालांकि जहाँ  वीवो (VIVO) से बीसीसीआई को सालाना 440 करोड़ की इनकम होती थी, पतंजलि सहित दूसरे ब्रांड्स को इस बार की बिडिंग में 20% से 30% की कमी होती नजर आ रही है. अब देखना होगा कि बीसीसीआई क्या फैसला लेती है. पतंजली को 2018-19 के वित्तीय साल में 8,329 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. इसका ओवरऑल टर्नओवर अनुमान से कहीं ज्यादा हो सकता है

Trending news