जब पाकिस्तान में रम लेकर चले गए थे यह क्रिकेटर, पाक कस्टम अधिकारियों ने किया था सैल्यूट
Advertisement
trendingNow1353987

जब पाकिस्तान में रम लेकर चले गए थे यह क्रिकेटर, पाक कस्टम अधिकारियों ने किया था सैल्यूट

बिशन सिंह बेदी ने कहा, ‘मुझे क्रिकेट खेलने पर बहुत गर्व महसूस होता है. इस खेल ने मुझे मानवता से जुड़ने का भी मौका दिया था.'

जब रम लेकर पाकिस्तान चले गए थे बिशन सिंह बेदी (File Photo)

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज बिशन सिंह बेदी के बारे में हाल ही में एक खुलासा हुआ है. बाएं हाथ के स्पिनर बिशन सिंह बेदी से जुड़ा यह किस्सा काफी मजेदार है. हाल ही में एक लिटरेचर फेस्टिवल में इस मजेदार किस्से का खुलासा हुआ है. वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने इस कार्यक्रम में बिशन सिंह बेदी से जुड़े कई मजेदार राजों से पर्दा उठाया और इसी के साथ इस किस्से का भी जिक्र चल निकला. यह किस्सा उस वक्त है, जब टीम इंडिया पाकिस्तान के दौरे पर जा रही थी.

  1. बेदी ने भारत के लिए 67 टेस्ट खेले हैं
  2. बेदी ने भारत के लिए 22 मैचों की कप्तानी की है 
  3. बेदी ने भारत के लिए 1966 से 1979 तक टेस्ट क्रिकेट खेला

राजदीप ने बताया कि, ''टीम इंडिया एक बार पाकिस्तान के दौरे पर जा रही थी और उस टीम में बिशन सिंह बेदी भी शामिल थे. बेदी इस दौरे पर अपने साथ भारत से ही एक रम (शराब) की बोतल साथ लेकर गए थे और उन्हें इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर किसी ने पकड़ा भी नहीं. उन्होंने बताया कि कैसे पाकिस्तान के एक दौरे के वक्त बिशन सिंह बेदी रम लेकर इस्लामाबाद एयरपोर्ट पहुंच गए थे और वहां उन्हें कस्टम अधिकारियों ने चेकिंग के बजाय सैल्यूट किया था.

वीरेंद्र सहवाग के बाद बेदी और अमरनाथ के नाम जुड़ेंगे कोटला मैदान से

इस किस्से को बताते हुए जब बेदी से पूछा गया कि, ''अगर पाकिस्तान में बोतल को जब्त कर लेते तो?'' इस पर बेदी ने बड़ा ही मजाकिया जवाब देते हुए कहा कि, ''मैं बिशन सिंह बेदी हूं.'' 

लोढा समिति के सुझाव 50 साल पहले लागू होने चाहिये थे: बिशन सिंह बेदी

राजदीप ने कहा कि आप सही कह रहे हैं उस दौरे पर जब टीम इंडिया एयरपोर्ट पहुंची तो वहां ढेरों फैंस मिलने आए थे. एयरपोर्ट पर मौजूद कस्टम के अधिकारी खिलाड़ियों को सैल्यूट कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यह बस भारत और पाकिस्तान में ही हो सकता है. 

इस फेस्ट के दौरान बेदी ने कहा, ‘मुझे क्रिकेट खेलने पर बहुत गर्व महसूस होता है. इस खेल ने मुझे मानवता से जुड़ने का भी मौका दिया था. अगर मैं क्रिकेटर नहीं होता तो मैं पॉलिटिक्स में जाता और राजनेता होता, लेकिन राजनीति कुछ ऐसी चीज है जो मैंने कभी नहीं की. मैं राजनीतिक रूप से बहुत उन्मुख व्यक्ति नहीं हूं. ईमानदारी से बताऊं तो मैं नेताओं से बहुत सावधान रहता हूं, लेकिन मैं शशि थरूर को काफी पसंद करता हूं.’

कुलदीप की हैट्रिक से भी 'खुश' नहीं हैं बिशन सिंह बेदी, इन्हें बताया सर्वश्रेष्ठ 'चाइनामैन'

बता दें कि बिशन सिंह बेदी ने भारत के लिए 67 टेस्ट खेले जिसमें से 22 मैचों में वो टीम इंडिया के लिए बतौर कप्तान रहे. बेदी के नाम पर 266 अंतरराष्ट्रीय  विकेट हैं. उन्होंने भारत के लिए 1966 से 1979 तक टेस्ट क्रिकेट खेला है और वे प्रसिद्ध भारतीय स्पिन चौकड़ी का हिस्सा भी थे। बेदी को हमेशा एक रंगीन पटका पहनने और बेबाकी से क्रिकेट पर अपने विचार रखने के लिए भी जाना जाता है। घरेलू क्रिकेट में बेदी ने उत्तरी पंजाब के लिए पहली बार तब खेला था जब वे केवल 15 साल के थे.

Trending news