इस धाकड़ बल्लेबाज ने मैच में जड़े 18 छक्के, खौफ में रहते हैं पूरी दुनिया के बॉलर्स
Advertisement
trendingNow11049896

इस धाकड़ बल्लेबाज ने मैच में जड़े 18 छक्के, खौफ में रहते हैं पूरी दुनिया के बॉलर्स

वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज पुनीत बिष्ट अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने बांग्लादेश प्रीमियर लीग के एक मैच में 18 छक्के लगाकर इतिहास रच दिया था. लंबे छक्के लगाने की वजह से वह पूरी दुनिया में फेमस हैं. 

 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: टी20 क्रिकेट को हमेशा ही बल्लेबाजों का खेल माना जाता है. इस क्रिकेट में बल्लेबाज जब गेंद को बाउंड्री पार भेजता है तो दर्शक रोमांचित होते हैं. वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज क्रिस गेल को सिक्सर किंग के नाम से जाना जाता है. उनकी धाकड़ बल्लेबाजी के सभी दीवाने हैं कई बार गेल अपनी तूफानी बल्लेबाजी से गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी है. चार साल पहले गेल ने क्रिकेट की दुनिया में एक बड़ा कारनामा किया था. 

  1. गेल ने बनाया था रिकॉर्ड 
  2. मैच में लगाए थे 18 छक्के 
  3. पुनीत बिष्ट ने भी मैच में लगाए थे 17 छक्के 

गेल ने रचा था इतिहास 

सिक्सर किंग क्रिस गेल ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Premier League)  में रंगपुर राइडर्स और ढाका डायनामाइट्स की बीच हुए मुकाबले में नया करिश्मा रच दिया था. इस मैच में क्रिस गेल ने रंगपुर राइडर्स की तरफ से खेलते हुए 18 छक्के लगाए थे. उनकी तूफानी बल्लेबाजी का आलम ये था कि उन्होंने 69 गेंद में 146 ठोके थे, जिसमें पांच चौके भी जड़े थे. यानि के 146 में से 128 रन तो सिर्फ बाउंड्री से ही आए थे. गेल की टीम ने यह मुकाबला 57 रन से जीत लिया था. 

fallback

गेल ने तोड़ा अपना रिकॉर्ड 

क्रिस गेल ने जब एक पारी में 18 छक्के लगा दिए. इसी के साथ उन्होंने टी20 की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया. गेल ने आईपीएल 2013 में आरसीबी (RCB) की तरफ से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 17 छक्के जड़ते हुए 175 रन बनाए थे, जो आज भी टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी है. गेल हमेशा से ही अपने तूफानी अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उनकी धाकड़ बल्लेबाजी के सभी कायल हैं. गेल जब भी क्रीज पर मौजूद होते हैं. बॉलर्स उनसे थर-थर कांपते हैं. गेल खड़े-खड़े लंबे छक्के लगाने के लिए फेमस हैं. इस खिलाड़ी ने दुनिया के हर मैदान पर अपनी छाप छोड़ी है.  

गेल का बाद इस भारतीय का है नंबर 

क्रिस गेल के बाद टी20 की इनिंग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में भारतीय बल्लेबाज पुनीत बिष्ट का नाम आता है. बिष्ट ने मेघालय के खिलाफ खेलते हुए इसी साल जनवरी में मिजोरम के खिलाफ कमाल किया था. इस मैच में उन्होंने 17 छक्के लगाए थे. पुनीत ने 51 गेंदों पर 146 रन बनाए थे, जिसमें 17 छक्कों के अलावा 6 चौके भी शामिल थे. 

fallback

Trending news