T20 world Cup: क्रिकेट के एक फॉर्मेट से जल्द संन्यास लेने जा रहा ये बल्लेबाज, टी20 वर्ल्ड कप में भी लिया था हिस्सा
Advertisement
trendingNow11440613

T20 world Cup: क्रिकेट के एक फॉर्मेट से जल्द संन्यास लेने जा रहा ये बल्लेबाज, टी20 वर्ल्ड कप में भी लिया था हिस्सा

T20 world Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के खत्म होने ही एक धाकड़ बल्लेबाज ने बड़ा खुलासा किया है. ये खिलाड़ी क्रिकेट के एक फॉर्मेट को जल्द अलविदा कह सकता है.  

Photo (BCCI)

David Warner Retirement: टी20 वर्ल्ड कप 2022 क्रिकेट फैंस के लिए काफी यादगार रहा. इस बार टूर्नामेंट में कई बड़े उलटफेर भी देखने को मिले. वहीं फाइनल मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के खत्म होते ही क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इस टूर्नामेंट में फ्लॉप रहा एक खिलाड़ी जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकता है. 

ये खिलाड़ी कर सकता है संन्यास का ऐलान 

ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अगले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के संकेत दिए है, लेकिन वह सीमित ओवरों के फॉर्मेट में खेलना जारी रख सकते हैं. वॉर्नर ने यह टिप्पणी ऑस्ट्रेलिया के टी20 वर्ल्ड कप से पहले दौर में ही बाहर हो जाने के बाद की है. वॉर्नर ने एक कार्यक्रम में कहा, 'टेस्ट क्रिकेट वह पहला फॉर्मेट होगा जिसे मैं छोड़ सकता हूं. शायद टेस्ट क्रिकेट में यह मेरे आखिरी 12 महीने हो सकते हैं.' ऑस्ट्रेलिया का 2023 का टेस्ट क्रिकेट का कार्यक्रम काफी व्यस्त है जिसमें भारत में फरवरी-मार्च में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शामिल है.

टेस्ट क्रिकेट में काफी शानदार रिकॉर्ड

इस 36 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने 2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 96 टेस्ट मैचों में 46.52 की औसत से 7817 रन बनाए हैं, इसमें 24 शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने 138 वनडे में 44.60 के औसत से 5799 रन और 99 टी20 मैचों में 32.88 के औसत से 2894 रन बनाए हैं. 

अगले साल भारत में होगा वर्ल्ड कप

भारत में अगले साल अक्टूबर-नवंबर में 50 ओवरों का वर्ल्ड कप खेला जाएगा, जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होगा. वॉर्नर ने हालांकि साफ किया कि वह इन दोनों प्रतियोगिताओं में खेलना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'लेकिन मुझे सीमित ओवरों की क्रिकेट काफी पसंद है, यह शानदार है. मुझे टी20 क्रिकेट में खेलना पसंद है और मैं 2024 के वर्ल्ड कप में खेलना चाहता हूं.'

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news