क्रिकेटर चेतन चौहान के नाम पर रखा जा सकता है फिरोजशाह कोटला मैदान का स्टैंड
Advertisement
trendingNow1731808

क्रिकेटर चेतन चौहान के नाम पर रखा जा सकता है फिरोजशाह कोटला मैदान का स्टैंड

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का निधन 16 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हो गया था.

चेतन चौहान (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने बुधवार को कहा कि दिवंगत क्रिकेटर चेतन चौहान (Chetan Chauhan) के सम्मान में फिरोजशाह कोटला मैदान पर दर्शकों के एक स्टैंड को उनके नाम पर रखने के प्रस्ताव पर डीडीसीए की शीर्ष परिषद की अगली बैठक में चर्चा की जाएगी. भारत के लिये 40 टेस्ट मैच खेलने वाले चौहान का कोरोना वायरस संबंधित दिक्कतों की वजह से रविवार को निधन हो गया था. वो डीडीसीए के उपाध्यक्ष से लेकर मुख्य चयनकर्ता तक कई पदों पर काबिज रहे थे.

  1. दिवंगत पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का किया जाएगा सम्मान.
  2. कोटला मैदान के स्टेंड को चेतन के नाम पर रखने की सिफारिश.
  3. 16 अगस्त 2020 को हुआ पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का निधन.

यह भी पढ़ें- इन 5 भारतीय बल्लेबाजों ने टेस्ट में जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के

मनचंदा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘हमारे सदस्यों से मांग की है कि डीडीसीए को चेतन जी की याद में उनके सम्मान के लिये कुछ करना चाहिए. ज्यादातर सदस्य एक स्टैंड का नाम उनके नाम पर रखने के इच्छुक हैं. मैं अगली शीर्ष परिषद की बैठक में यह मामला उठाऊंगा.’

डीडीसीए के 2 गेट वीरेंद्र सहवाग और अजुंम चोपड़ा के नाम पर हैं जहां मंसूर अली खान पटौदी, मोहिंदर अमरनाथ, बिशन सिंह बेदी और गौतम गंभीर नाम के 4 स्टैंड हैं जबकि पवेलियन का नाम मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम पर है. ये देखना दिलचस्प होगा कि डीडीसीए एक और महान खिलाड़ी के नाम के लिए जगह ढूंढ पाता है या नहीं.
(इनपुट-भाषा)

Trending news