'वो कौन आइंस्टीन था...', बाबर आजम की कप्तानी उठे सवाल, शोएब अख्तर ने इमरान खान पर कसा तंज
Advertisement
trendingNow12304093

'वो कौन आइंस्टीन था...', बाबर आजम की कप्तानी उठे सवाल, शोएब अख्तर ने इमरान खान पर कसा तंज

T20 World Cup Babar Azam: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की एक और निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उनकी जांच जारी है. बाबर आजम की कप्तानी में लगातार दूसरे आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सका.

'वो कौन आइंस्टीन था...', बाबर आजम की कप्तानी उठे सवाल, शोएब अख्तर ने इमरान खान पर कसा तंज

T20 World Cup Babar Azam: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की एक और निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उनकी जांच जारी है. बाबर आजम की कप्तानी में लगातार दूसरे आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सका. 2023 वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सका था, वहीं 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम ग्रुप राउंड से आगे नहीं बढ़ पाई.  वनडे वर्ल्ड कप के बाद बाबर आजम की कप्तानी छीन ली गई थी और शाहीन अफरीदी को कमान सौंप दी गई थी, लेकिन सिर्फ एक सीरीज के बाद उन्हें हटा दिया गया और बाबर को फिर से कप्तान बना दिया गया.

बाबर की कप्तानी पर उठाए सवाल

पाकिस्तान की इस ताजा नाकामी के बाद बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठाए जा रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बट स्पोर्ट्स टीवी पर कहा, ''असली सवाल ये है कि बाबर आजम को कप्तान किसने बनाया? वो कौन सा आइंस्टीन था? मुझे उस शख्स के बारे में जानना है. क्या वो इस काम के लिए योग्य था? क्या उसे कप्तानी के बारे में कुछ भी पता है? मैं तो पहले से कहता आ रहा था कि बाबर आजम कप्तानी के योग्य नहीं हैं.''

ये भी पढ़ें: जो सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा नहीं कर पाए, उसे विराट कोहली ने कर दिखाया, बना दिया अनोखा रिकॉर्ड

शोएब ने बाबर को दी सलाह

शोएब ने आगे कहा, ''अब बाबर का क्या होगा? उन्हें अब चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी होगी. उन्हें मैच फिनिश करने होंगे. उन्हें मैच जीतने होंगे, अगर वो ऐसा नहीं कर पाते हैं, तो वह टी20 टीम में अपनी जगह नहीं बना पाएंगे. मैं आपको अभी बता रहा हूं अगर वो मैच फिनिश नहीं कर पाते हैं, तो वह वनडे टीम में भी अपनी जगह नहीं बना पाएंगे. फिनिशर बाबर को फिर से सामने आना होगा. तभी उनका असली चरित्र सामने आएगा. उन्हें उस तरह की स्थिति में आने की जरूरत है. मैं बाबर से साफ तौर पर कह रहा हूं कि आपको सुपरस्टार बने रहने की जरूरत है. मैच फिनिश करना सीखो.''

ये भी पढ़ें: अजब-गजब! भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज का हुआ ऐलान तो इस कप्तान ने BCCI से कर दी यह मांग, जानकर हो जाएंगे हैरान

इमरान खान ने की थी सिफारिश

गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने पहले कहा था कि उन्होंने ही बाबर के नाम की कप्तानी के लिए सिफारिश की थी. ऐसे में शोएब अख्तर ने अपने बयान से पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अपने निशाने पर लिया है. इमरान ने 2022 में पियर्स मॉर्गन से बातचीत में कहा था, ''मैंने बाबर को सिर्फ दो बार खेलते देखा था और तुरंत क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख से कहा था कि आपको उन्हें कप्तान बनाना चाहिए क्योंकि वह वाकई में विश्व स्तरीय है. वह असाधारण हैं और मैंने इतनी बहुमुखी प्रतिभा और सही तकनीक, ऐसा शॉट चयन और स्वभाव वाला खिलाड़ी नहीं देखा है. बाबर को कप्तान बनाना काफी सार्थक है क्योंकि आप चाहते हैं कि आपका कप्तान विश्व स्तरीय हो ताकि वह सम्मान कायम रख सके.''

Trending news