श्रीलंकन क्रिकेट टीम (Sri Lankan Cricket Team) के पूर्व कप्तान दिनेश चांदीमल (Dinesh Chandimal) को उनके बोर्ड ने बाहर का रास्ता दिखा दिया, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी जिंदगी के लिए नया रास्ता तलाश कर लिया.
Trending Photos
नई दिल्ली: श्रीलंका (Sri Lanka) की क्रिकेट टीम फिलहाल अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. एक के बाद एक हार मिलने पर बोर्ड ने कई कप्तान बदल डाले लेकिन इसका कोई खास फायदा नजर नहीं आ रहा है. श्रीलंका के पूर्व कप्तान दिनेश चांदीमल (Dinesh Chandimal) को भी टीम के खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा.
साल 2021 की शुरुआत में दिनेश चांदीमल (Dinesh Chandimal) श्रीलंका (Sri Lanka) के टेस्ट कप्तान थे, लेकिन 3 महीने बाद न सिर्फ उनकी कप्तानी छीन ली गई बल्कि उन्हें टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया. इसके बाद उन्होंने अपनी जिंदगी के लिए नया रास्ता तलाश कर लिया.
दिनेश चांदीमल (Dinesh Chandimal) ने जनवरी 2021 में 'श्रीलंका आर्मी वॉलंटियर फोर्स' (Sri Lanka Army Volunteer Force) ज्वाइन की थी. उन्हें आर्मी क्रिकेट टीम की तरफ से खेलने का ऑफर मिला था जिसे उन्होंने मंजूर कर लिया. श्रीलंका टीम से बाहर किए जाने के बाद वो नए काम को बखूबी अंजाम दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें- लग्जरी के शौकीन हैं एमएस धोनी, अपने करियर में खरीद चुके हैं ये 5 सबसे महंगी चीजें
VIDEO-
श्रीलंकन आर्मी (Sri Lankan Army) में दिनेश चांदीमल (Dinesh Chandimal) को मेजर की रैंक मिली हुई है. सेना की वर्दी उनपर काफी सूट करती है. वो अपने इस रोल को काफी एन्जॉय कर रहे हैं. गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के दौरे से पहले उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था, जिससे क्रिकेट फैंस हैरान रह गए थे.
කරන්දෙණිය ඉස්කෝලේ ග්රවුන්ඩ් එක හදන තැන....
මේජර් දිනේෂ් චන්දිමාල් #SL #ST_18 pic.twitter.com/55nDm3chsS— Supun Tharaka (@Supun_Tharaka_1) July 10, 2021