इस क्रिकेटर से छिन गई टेस्ट कप्तानी, टीम से हुए बाहर, अब आर्मी के जरिए कर रहे है देशसेवा
Advertisement
trendingNow1940059

इस क्रिकेटर से छिन गई टेस्ट कप्तानी, टीम से हुए बाहर, अब आर्मी के जरिए कर रहे है देशसेवा

श्रीलंकन क्रिकेट टीम (Sri Lankan Cricket Team) के पूर्व कप्तान दिनेश चांदीमल (Dinesh Chandimal) को उनके बोर्ड ने बाहर का रास्ता दिखा दिया, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी जिंदगी के लिए नया रास्ता तलाश कर लिया.

दिनेश चांदीमल (फोटो-Reuters/Twitter)

नई दिल्ली: श्रीलंका (Sri Lanka) की क्रिकेट टीम फिलहाल अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. एक के बाद एक हार मिलने पर बोर्ड ने कई कप्तान बदल डाले लेकिन इसका कोई खास फायदा नजर नहीं आ रहा है. श्रीलंका के पूर्व कप्तान दिनेश चांदीमल (Dinesh Chandimal) को भी टीम के खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा.

  1. दिनेश चांदीमल की गजब दास्तां
  2. जनवरी 2021 में थे टेस्ट कप्तान
  3. 3 महीने बाद छिन गई कप्तानी
  4. टीम से भी बाहर किए गए दिनेश

कप्तानी और टीम से हुए दूर

साल 2021 की शुरुआत में दिनेश चांदीमल (Dinesh Chandimal) श्रीलंका (Sri Lanka) के टेस्ट कप्तान थे, लेकिन 3 महीने बाद न सिर्फ उनकी कप्तानी छीन ली गई बल्कि उन्हें टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया. इसके बाद उन्होंने अपनी जिंदगी के लिए नया रास्ता तलाश कर लिया.
 

fallback

आर्मी ने दिया सहारा

दिनेश चांदीमल (Dinesh Chandimal) ने जनवरी 2021 में 'श्रीलंका आर्मी वॉलंटियर फोर्स' (Sri Lanka Army Volunteer Force) ज्वाइन की थी. उन्हें आर्मी क्रिकेट टीम की तरफ से खेलने का ऑफर मिला था जिसे उन्होंने मंजूर कर लिया. श्रीलंका टीम से बाहर किए जाने के बाद वो नए काम को बखूबी अंजाम दे रहे हैं.
 

यह भी पढ़ें- लग्जरी के शौकीन हैं एमएस धोनी, अपने करियर में खरीद चुके हैं ये 5 सबसे महंगी चीजें
 

VIDEO-

दिनेश बने 'मेजर साहब'

श्रीलंकन आर्मी (Sri Lankan Army) में दिनेश चांदीमल (Dinesh Chandimal) को मेजर की रैंक मिली हुई है. सेना की वर्दी उनपर काफी सूट करती है. वो अपने इस रोल को काफी एन्जॉय कर रहे हैं. गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के दौरे से पहले उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था, जिससे क्रिकेट फैंस हैरान रह गए थे.

 

 

Trending news