तिलक वर्मा कप्तान.. अभिषेक शर्मा, आयुष बडोनी और... एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान
Advertisement
trendingNow12470414

तिलक वर्मा कप्तान.. अभिषेक शर्मा, आयुष बडोनी और... एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान

तिलक वर्मा ओमान में होने वाले इमर्जिंग एशिया कप 2024 टी20 टूर्नामेंट के लिए भारत ए टीम की अगुआई करेंगे. अभिषेक शर्मा, राहुल चाहर और साई किशोर समेत कई युवा खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा हैं.

तिलक वर्मा कप्तान.. अभिषेक शर्मा, आयुष बडोनी और... एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान

India A Announced for Emerging Asia Cup 2024: भारत ने 18 से 27 अक्टूबर तक ओमान में होने वाले पुरुष टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय मजबूत टीम की घोषणा कर दी है. मेजबान ओमान के साथ पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान सहित आठ टीमें इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं. मुंबई इंडियंस के स्टार तिलक वर्मा को इमर्जिंग एशिया कप टी20 में भारत ए टीम का कप्तान बनाया गया है.

अभिषेक शर्मा भी टीम में

भारतीय मेन टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा भी इस टीम का हिस्सा हैं, जो बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं रहे. वह लगातार दूसरे साल इमर्जिंग एशिया कप टूर्नामेंट में भारत ए टीम का हिस्सा होंगे. अभिषेक पिछले साल यश ढुल की अगुआई वाली उस टीम का हिस्सा थे, जो फाइनल में पाकिस्तान से हार गई थी.

कई युवा खिलाड़ी भी शामिल

आईपीएल फ्रेंचाइजियों के लिए खेलने वाले कई युवा स्टार क्रिकेटर भारत की इस टीम में शामिल हैं. लखनऊ सुपरजाइंट्स के बल्लेबाज आयुष बडोनी, चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार निशांत सिंधु और मुंबई इंडियंस के बिग हिटर नेहल वढेरा और रमनदीप सिंह टीम का हिस्सा हैं. गेंदबाजी में तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा समेत युवा रसिख सलाम भी टीम का हिस्सा होंगे राहुल चाहर और साई किशोर जैसे शानदार स्पिन गेंदबाज भी टीम में हैं.

दूसरा खिताब जीतने पर होंगी टीम इंडिया की नजरें

भारत ने 2013 में हुए टूर्नामेंट के पहले सीजन का खिताब जीता था, जिसमें उसने फाइनल में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हराया था. इसके बाद से टीम कोई खिताब नहीं जीत सकी है. हालांकि, भारतीय टीम 2018 और 2023 में फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी. पाकिस्तान और श्रीलंका दो-दो खिताब के साथ इमर्जिंग एशिया कप में सबसे सफल टीमें हैं.

इमर्जिंग एशिया कप 2024 के लिए भारत की टीम 

तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, रमनदीप सिंह, अनुज रावत, प्रभ सिमरन सिंह, नेहल वढेरा, अंशुल कंबोज, रितिक शौकीन, आकिब खान, वैभव अरोड़ा, रसिख सलाम, साई किशोर, राहुल चाहर.

Trending news