18000 टेस्ट रन… और 55 शतक ठोक सकता है ये खूंखार बल्लेबाज, सिर्फ 5 साल में कर देगा तख्तापलट!
Advertisement
trendingNow12409443

18000 टेस्ट रन… और 55 शतक ठोक सकता है ये खूंखार बल्लेबाज, सिर्फ 5 साल में कर देगा तख्तापलट!

इंग्लैंड के स्टार टेस्ट बल्लेबाज जो रूट इन दिनों रनों और शतकों की आग उगल रहे हैं. लॉर्ड्स में श्रीलंका के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का 34वां शतक ठोका है. जो रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 143 रन बनाए थे. इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में भी 103 रन जड़ दिए.

18000 टेस्ट रन… और 55 शतक ठोक सकता है ये खूंखार बल्लेबाज, सिर्फ 5 साल में कर देगा तख्तापलट!

England Great Test Batsmen Joe Root: इंग्लैंड के स्टार टेस्ट बल्लेबाज जो रूट इन दिनों रनों और शतकों की आग उगल रहे हैं. लॉर्ड्स में श्रीलंका के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का 34वां शतक ठोका है. जो रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 143 रन बनाए थे. इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में भी 103 रन जड़ दिए. जो रूट अभी तक 145 टेस्ट मैचों की 265 पारियों में 50.93 की बेहतरीन औसत से 12,377 रन बना चुके हैं. जो रूट अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 34 शतक और 64 अर्धशतक जड़ चुके हैं. 

18000 टेस्ट रन… और 55 शतक ठोक सकता है ये खूंखार बल्लेबाज

जो रूट ने साल 2020 से लेकर अभी तक कुल 56 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 55.14 की धमाकेदार औसत से 5018 रन बनाए हैं. जो रूट ने साल 2020 से लेकर अभी तक 17 शतक और 19 अर्धशतक जमाए हैं. जो रूट जिस रफ्तार के साथ टेस्ट क्रिकेट में तबाही मचा रहे हैं, उसे देखते हुए वह अगले 5 सालों में 18000 टेस्ट रन और 55 शतक ठोक सकते हैं. जो रूट अभी 33 साल के ही हैं. फिटनेस को देखते हुए जो रूट 38 साल की उम्र तक टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं. 

सिर्फ 5 साल में कर देगा तख्तापलट  

इंग्लैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट काफी खेलती है, जिससे जो रूट को 18,000 टेस्ट रन और 55 टेस्ट शतकों के महारिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए अधिक से अधिक मौके मिलेंगे. जो रूट अभी तक 145 टेस्ट मैचों की 265 पारियों में 50.93 की बेहतरीन औसत से 12,377 रन बना चुके हैं. अगले 5 सालों में जो रूट 5623 टेस्ट रन और 21 टेस्ट शतक जड़ सकते हैं. जो रूट ने दिसंबर 2020 तक टेस्ट क्रिकेट में 7359 रन बना लिए थे और उनके नाम पर 17 शतक दर्ज थे. जनवरी 2021 से लेकर अभी तक जो रूट ने जिस रफ्तार के साथ 4554 टेस्ट रन और 17 टेस्ट शतक जड़े हैं, उससे पता चलता हैं कि उनमें अगले 5 सालों में 18,000 टेस्ट रन और 55 टेस्ट शतक तक पहुंचने की काबिलियत है.

साल 2020 से लेकर अभी तक जो रूट का सफर 

साल 2020 - 464 टेस्ट रन, 0 शतक 

साल 2021 - 1708 टेस्ट रन, 6 शतक

साल 2022 - 1098 टेस्ट रन, 5 शतक

साल 2023 - 787 टेस्ट रन, 2 शतक

साल 2024 - 961 टेस्ट रन, 4 शतक

सचिन के रिकॉर्ड से इतने रन दूर रूट

जो रूट अभी सिर्फ 33 साल के ही हैं और वह सचिन तेंदुलकर के 15,921 टेस्ट रनों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने से केवल 3544 रन ही दूर रह गए हैं. सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ना जो रूट के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होगा. जो रूट ने साल 2012 में नागपुर में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. तब किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि ये बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने का दावेदार बन जाएगा. 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन

1. सचिन तेंदुलकर (भारत) - 15,921 रन

2. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 13,378 रन

3. जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) - 13,289 रन

4. राहुल द्रविड़ (भारत) - 13,288 रन

5. एलिस्टेयर कुक (इंग्लैंड) - 12,472 रन

6. कुमार संगकारा (श्रीलंका) - 12,400 रन

7. जो रूट (इंग्लैंड) - 12,377 रन 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

1. सचिन तेंदुलकर (भारत) - 51 शतक

2. जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) - 45 शतक

3. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 41 शतक

4. कुमार संगाकारा (श्रीलंका) - 38 शतक

5. राहुल द्रविड़ (भारत) - 36 शतक

6. जो रूट (इंग्लैंड) - 34 शतक

7. यूनिस खान (पाकिस्तान) - 34 शतक

8. सुनील गावस्कर (भारत) - 34 शतक

9. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) - 34 शतक

10. महेला जयवर्धने (श्रीलंका) - 34 शतक

Trending news