Manchester Test कैंसिल होने पर भड़की इंग्लिश मीडिया, Team India पर निकाली भड़ास
Advertisement
trendingNow1983597

Manchester Test कैंसिल होने पर भड़की इंग्लिश मीडिया, Team India पर निकाली भड़ास

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच मैनचेस्टर (Manchester) के ओल्ड ट्रैफर्ड (Old Trafford) में होने वाला 5वां और आखिरी टेस्ट कोरोना वायरस के खतरे के बीच कैंसिल कर दिया गया, जिसको लेकर इंग्लिश मीडिया भड़क गई है.

टीम इंडिया (फोटो-BCCI)

नई दिल्ली: बीसीसीआई (BCCI) और ईसीबी (ECB) के मैनचेस्टर (Manchester) में होने वाले 5वें टेस्ट मैच को रद्द करने के फैसले के बाद इंग्लिश मीडिया (English Media) ने टीम इंडिया (Team India) खिलाड़ियों पर आरोप लगाए हैं. 

  1. कोरोना ने बिगाड़ा खेल
  2. इंग्लिश मीडिया भड़की
  3. रवि शास्त्री पर निशाना

कोरोना ने बिगाड़ा खेल

भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां मैच शुरू होने से कुछ देर पहले ही इस मैच को भारतीय कैंप में कोरोना के मामले सामने आने के कारण रद्द कर दिया गया. भारतीय टीम के फिजियो योगेश परमार बुधवार रात कोरोना पॉजिटिव पाए गए. उनसे पहले हेड कोच रवि शास्त्री और अन्य दो कोचिंग स्टाफ भी इसकी चपेट में आए थे.

यह भी पढ़ें-  बुमराह जैसा 'यॉर्कर किंग' नहीं खेल पाएगा टी-20 वर्ल्ड कप 2021, इन 3 प्लेयर्स ने काटा पत्ता

इंग्लिश मीडिया भड़की

इस मुद्दे पर डेली मेल ने अपनी रिपोर्ट में कहा, 'एक भी खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव नहीं आया तो भारत ने खेलने से इनकार क्यों किया? भारत के खिलाड़ी 19 सितंबर से  यूएई (UAE) में आकर्षक आईपीएल (IPL) में शामिल होने के लिए बेताब हैं. ऐसा लगता है उन्होंने अपने प्री-मैच प्रैक्टिस सेशन को रद्द करने और अपने होटल के कमरों में अलग-थलग करने की सावधानी बरती.'

रवि शास्त्री पर निशाना

रिपोर्ट में कहा, ;भारतीय मुख्य कोच (Team India Head Coach) रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने लंदन (London) के एक होटल में पूरे भारतीय दल के साथ एक बिजी बुक लॉन्च (Book Launch) में हिस्सा लिया जिसके बाद वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए.'
 

fallback

IPL को बताया जिम्मेदार

इस बीच, बीबीसी का भी मानना है कि इसके रद्द होने का आईपीएल के साथ कुछ लेना-देना हो सकता है. उनकी रिपोर्ट में कहा, "यह काफी अजीब है क्योंकि कल रात सभी प्लेयर्स ने अपने पीसीआर टेस्ट पास कर लिए थे. हम यह सोचकर सो गए थे कि मैच होगा.'

 

इंग्लैंड ने भी छोड़ा था दक्षिण अफ्रीकी दौरा

दिलचस्प बात यह है कि केविन पीटरसन (Kevin Pietersen), माइकल वॉन (Michael Vaughan) और वसीम जाफर (Wasim Jaffer) जैसे कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने बताया कि इंग्लैंड ने भी कोरोना के डर से दक्षिण अफ्रीका का दौरा छोड़ दिया था.

 

Trending news