Manchester Test कैंसिल होने पर भड़की इंग्लिश मीडिया, Team India पर निकाली भड़ास
topStories1hindi983597

Manchester Test कैंसिल होने पर भड़की इंग्लिश मीडिया, Team India पर निकाली भड़ास

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच मैनचेस्टर (Manchester) के ओल्ड ट्रैफर्ड (Old Trafford) में होने वाला 5वां और आखिरी टेस्ट कोरोना वायरस के खतरे के बीच कैंसिल कर दिया गया, जिसको लेकर इंग्लिश मीडिया भड़क गई है.

Manchester Test कैंसिल होने पर भड़की इंग्लिश मीडिया, Team India पर निकाली भड़ास

नई दिल्ली: बीसीसीआई (BCCI) और ईसीबी (ECB) के मैनचेस्टर (Manchester) में होने वाले 5वें टेस्ट मैच को रद्द करने के फैसले के बाद इंग्लिश मीडिया (English Media) ने टीम इंडिया (Team India) खिलाड़ियों पर आरोप लगाए हैं. 


लाइव टीवी

Trending news