टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने भले ही दुनियाभर के बल्लेबाज़ों को अपनी बॉलिंग से निशाना बनाया है, लेकिन एक हसीना के इश्क में वो क्लीन बोल्ड हो गए थे.
Trending Photos
नई दिल्ली: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) को छोटी उम्र से ही क्रिकेट खेलने का शौक था, मगर जब उमेश को लगा कि अब क्रिकेट में उनका कुछ नहीं हो सकता तो पुलिस की नौकरी ढूंढ़नी शूरू कर दी, लेकिन भगवान ने उनकी तकदीर में पुलिस की नौकरी नहीं बल्कि एक खिलाड़ी बनना ही लिखा था. वैसे हम यहां क्रिकेट में उनकी उपलब्धियां गिनाने नहीं आए हैं बल्कि आज हम उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करेंगे. उनकी निजी जिंदगी भी काफी दिलचस्प है. तो चलिए आज की इस स्टोरी में जानते हैं उनकी लव लाइफ के बारे में.
यह भी पढ़ें-रविचंद्रन अश्विन ने पत्नी को रोमांटिक अंदाज में किया बर्थडे विश, जानिए क्या कहा
उमेश यादव और तान्या वाधवा की पहली मुलाकात एक आईपीएल मैच के दौरान हुई, उस वक्त तान्या अपने कुछ दोस्तों के साथ क्रिकेट मैच देखने आई थीं, जिनमें से एक दोस्त उमेश को पहले से जानता था और उसी ने तान्या और उमेश को मिलवाया था. पहली ही मुलाकात में दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई. इस मुलाकात के बाद दोनों अकसर फोन पर बात करने लगे, फिर मुलाकातें होने लगी जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गईं.
शादी के बाद तान्या ने अपने एक इंटरव्यू में अपने और उमेश के रिश्ते के बारे में बताते हुए कहा था कि, 'साल 2012 में उमेश ने मुझे शादी के लिए प्रपोज किया था और मैंने भी तभी हां कर दी थी.' जिसके बाद अगले साल यानि साल 2013 में तान्या और उमेश ने बड़ी ही धूम-धाम से शादी कर ली. शादी के तुरंत बाद ही उमेश का चयन टीम इंडिया में इंग्लैंड में हुई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हो गया, हालांकि खिलाड़ियों को लंबे समय तक अपनी पत्नियों को अपने साथ रखने की मंजूरी नहीं मिलती, लेकिन उमेश की शादी तभी हुई थी तो इसी वजह से बीसीसीआई ने सिर्फ उमेश को अपनी पत्नी तान्या को क्रिकेट टूर पर ले जाने की मंजूरी दे दी. इजाजत मिलते ही दोनों चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पेरिस में अपने हनीमून के लिए गए और उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रवाना हुए.
तान्या के मुताबिक उन्हें उमेश की सादगी बेहद पसंद आई थी, उन्होंने बताया था कि उमेश बहुत ही साधारण से लड़के हैं और अपनी जमीन से जुड़े हुए हैं, और वो तान्या की हर बात बहुत ही ध्यान से सुनते हैं. तान्या ने उमेश के बारे में आगे कहा कि, 'उमेश काफी संस्कारी भी हैं, वहीं जब मैं जोर से बात करती हूं तो मुझे मजाक-मजाक में टोक भी देते हैं.' लेकिन इन सबके बाद भी तान्या को उमेश की एक बात काफी परेशान करती है और वो है उनकी लंबाई, जी हां, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव की हाइट काफी अच्छी खासी है, जबकि उनके मुकाबले में तान्या की हाइट बहुत कम है. उमेश और तान्या की शादी को लगभग 7 साल हो चुके हैं और आज भी ये दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं.