पाकिस्तान क्रिकेट प्रशासन में आना चाहते हैं Shahid Afridi, लेकिन..
Advertisement

पाकिस्तान क्रिकेट प्रशासन में आना चाहते हैं Shahid Afridi, लेकिन..

शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 398 वनडे, 99 टी-20 और 27 टेस्ट मैच खेले हैं.

शाहिद अफरीदी (फोटो-Reuters)

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का कहना है कि क्रिकेट प्रशासन में आने से उन्हें कोई गुरेज नहीं हैं और भविष्य में वह इसमें हाथ आजमा सकते हैं लेकिन अभी उनका लक्ष्य यह नहीं है।. अफरीदी ने कहा कि वह पाकिस्तानी क्रिकेट को टॉप पर देखना चाहेंगे और इसके लिए वो प्रशासक की जिम्मेदारी निभाने को तैयार हैं लेकिन अभी नहीं.

  1. शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम की तारीफ की
  2. अफरीदी ने अजहर अली के प्रति सहानुभूति दिखाई
  3. PAK क्रिकेट को टॉप पर देखना चाहते हैं अफरीदी
  4.  

यह भी पढ़ें- गुटबाजी की खबरों को लेकर PAK क्रिकेट टीम के कप्तान Babar Azam ने दिया ये जवाब

इस ऑलराउंडर ने कहा, ‘मैंने इस समय पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से जुड़ने के बारे में ज्यादा नहीं सोचा, लेकिन हां, क्यों नहीं? किसी दिन मैं पाकिस्तान क्रिकेट में अहम भूमिका निभाना चाहूंगा और खेल को कुछ वापस करना चाहूंगा. मैं पाकिस्तान क्रिकेट को सभी फॉर्मेट में वर्ल्ड क्रिकेट में टॉप पर देखने के लिए कुछ भी करूंगा.’

पाकिस्तानी क्रिकेट के बारे में बात करते हुए अफरीदी ने बर्खास्त किए गए टेस्ट कप्तान अजहर अली (Azhar Ali) के प्रति सहानुभूति दिखाई और उनका कहना है कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से हारने के बाद ऐसा होना ही था. पूर्व कप्तान ने कहा, ‘मैं अजहर के प्रति ज्यादा कठोर नहीं होना चाहता क्योंकि उसने अपनी कप्तानी में एक विरासत बनाने की कोशिश की.’

उन्होंने कहा, ‘श्रीलंका के खिलाफ उनके शतक तथा श्रीलंका और बांग्लादेश दोनों के खिलाफ जीत के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में हार और फिर इंग्लैंड से मिली हार प्रबंधन को अच्छी नहीं लगी.’

बाबर आजम (Babar Azam) को टेस्ट कप्तानी दिए जाने के संबंध में उन्होंने कहा, ‘बाबर का टी-20 की कप्तान का रिकॉर्ड भी काफी अच्छा है इसलिए उसे एक मौका देते हैं और देखते हैं कि वह दबाव से निपटने में सक्षम होता है या नहीं.’
(इनपुट-भाषा)

Trending news