Player Banned: वर्ल्ड कप के तुरंत बाद एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आ रही है. वर्ल्ड कप चैंपियन टीम के पूर्व खिलाड़ी पर 6 साल का बैन लगा दिया गया है.
Trending Photos
Marlon Samuels banned for 6 years: वर्ल्ड कप के तुरंत बाद एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आ रही है. वर्ल्ड कप चैंपियन टीम के पूर्व खिलाड़ी पर 6 साल का बैन लगा दिया गया है. दो बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम वेस्टइंडीज के एक बल्लेबाज को कड़ी सजा मिली है. 2012 और 2016 में वेस्टइंडीज के लिए टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले विस्फोटक बल्लेबाज मार्लन सैमुअल्स पर 6 साल के लिए बैन लगाया गया है. अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने यह बैन लगाया है.
मार्लन को दी बड़ी सजा
वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी मार्लन सैमुअल्स को भ्रष्टाचार का दोषी पाए जाने पर बैन कर दिया गया है. ICC ने जानकरी देते हुए बताया, 'स्वतंत्र भ्रष्टाचार निरोधक न्यायाधिकरण द्वारा अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद उन्हें छह साल के लिए सभी तरह के क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया गया है.' इस पूर्व चैंपियन बल्लेबाज को आचार संहिता के नियम 2.4.2, 2.4.3, 2.4.6 और 2.4.7 के उल्लंघन का दोषी पाया गया.'
2021 में लगाए थे आरोप
एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (Emirates Cricket Board) की भ्रष्टाचार रोधी संहिता के तहत नामित भ्रष्टाचार रोधी अधिकारी की भूमिका में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सितंबर 2021 में सैमुअल्स पर 2019 में टी10 लीग के दौरान भ्रष्टाचार रोधी संहिता के चार नियमों के उल्लंघन के आरोप लगाए थे. सैमुअल्स 2019 में कर्नाटक टस्कर्स टीम का हिस्सा थे, जिसकी अगुआई अफ्रीका के स्टार हाशिम अमला कर रहे थे.
— ICC (@ICC) November 23, 2023
एलेक्स मार्शल ने दिया ये बयान
ICC के HR और इंटिग्रिटी यूनिट हेड एलेक्स मार्शल ने कहा इस पर कहा, 'सैमुअल्स ने करीब 20 साल इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है, इस दौरान उन्होंने कई सारे एंटी करप्शन सत्रों में हिस्सा लिया है. उन्हें पता है कि एंटी करप्शन कोड में क्या-क्या चीजें आती हैं. मार्शल ने आगे कहा, 'हालांकि वह अब रिटायर हो चुके हैं, लेकिन जब ये अपराध हुए तो वह इसमें शामिल थे. यह बैन उन लोगों के लिए भी एक सख्त मैसेज होगा जो नियम तोड़ने का इरादा रखते हैं.'
2012 और 2016 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का रहे हिस्सा
बता दें कि 2012 और 2016 का टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज ने जीता था. इन दोनों टूर्नामेंट में ही मार्लन सैमुअल्स टॉप स्कोरर रहे थे. सैमुअल्स ने नवंबर 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. वेस्टइंडीज के इस धाकड़ बल्लेबाज ने टीम के लिए 300 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले थे. सैमुअल्स के नाम 11,134 इंटरनेशनल रन हैं. सैमुअल्स ने अपने इंटरनेशनल करियर में 71 टेस्ट, 207 वनडे और 67 टी20 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 11,134 रन बनाने के अलावा 152 विकेट भी चटकाए.