दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज के फैन हुए रवि शास्त्री, कहा- बनेगा अगला सुपरस्टार
Advertisement
trendingNow11071318

दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज के फैन हुए रवि शास्त्री, कहा- बनेगा अगला सुपरस्टार

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज कीगन पीटरसन का प्रदर्शन भी कमाल का रहा. जिन्होंने अकेले ही अफ्रीकी टीम को मैच जिता दिया. अब टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी इस बल्लेबाज की जमकर तारीफ की है. 

फोटो (file)

नई दिल्ली: टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ भारत का 29 साल में पहली बार साउथ अफ्रीका की जमीन पर सीरीज जीतने का सपना टूट गया. तीसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों का प्रदर्शन भी कमाल का रहा. खासकर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज कीगन पीटरसन का प्रदर्शन भी कमाल का रहा. जिन्होंने अकेले ही अफ्रीकी टीम को मैच जिता दिया. अब टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी इस बल्लेबाज की जमकर तारीफ की है. 

  1. भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज
  2. इस बल्लेबाज के फैन हुए शास्त्री
  3. पूरी सीरीज में किया कमाल

शास्त्री भी हुए इस बल्लेबाज के फैन

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कीगन पीटरसन की तारीफ करते हुए कहा कि दक्षिण अफ्रीका का यह बल्लेबाज उन्हें गुंडप्पा विश्वनाथ की याद दिलाता है. पीटरसन ने भारत पर टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने तीसरे टेस्ट में दो अर्धशतक जमाए और प्लेयर ऑफ द मैच के साथ प्लेयर आफ द सीरिज भी रहे. शास्त्री ने ट्वीट किया, ‘कीगन पीटरसन. एक दिन दुनिया का महान खिलाड़ी बनेगा. मेरे बचपन के हीरो गुंडप्पा विश्वनाथ की याद दिलाता है.’

 

अपने दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में रहे विश्वनाथ ने भारत के लिए 91 टेस्ट और 25 वनडे खेले. शास्त्री ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन के संदर्भ में यह भी कहा कि ‘केपी’ (कीगन पीटरसन) अच्छा ‘इनिशियल ’ है.

टूटा भारत का सपना

दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 212 रन का पीछा करते हुएअपनी दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया. कीगन पीटरसन (Keegan Petersen) ने शानदार 81 रन की पारी खेली, वहीं रासी वान डार डुसेन ने 41 और टेम्बा बवूमा ने 32 रन का योगदान देकर अपनी टीम को 7 विकेट से यादगार जीत दिला दी. टीम इंडिया ने सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच 113 रन से जीतकर कमाल कर दिया था, लेकिन जोहानिसबर्ग और केपटाउन में दोनों टेस्ट गंवाकर सीरीज में 1-2 से शिकस्त पाई. भारत आज तक इस सरजमीं पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है.  

 

 

Trending news