ऋषभ पंत नहीं, इस खिलाड़ी को बेस्ट कप्तान मानते हैं इरफान, अपने दिमाग से पलटता है मैच
Advertisement
trendingNow11213176

ऋषभ पंत नहीं, इस खिलाड़ी को बेस्ट कप्तान मानते हैं इरफान, अपने दिमाग से पलटता है मैच

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में केएल राहुल चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए. इसके बाद सेलेक्टर्स ने हार्दिक पांड्या को नजरअंदाज करते हुए ऋषभ पंत को इस पूरी सीरीज के लिए कप्तान बना दिया. 

ऋषभ पंत नहीं, इस खिलाड़ी को बेस्ट कप्तान मानते हैं इरफान, अपने दिमाग से पलटता है मैच

IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ऋषभ पंत नहीं बल्कि एक खिलाड़ी को बेस्ट कप्तान मानते हैं. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में केएल राहुल चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए. इसके बाद सेलेक्टर्स ने हार्दिक पांड्या को नजरअंदाज करते हुए ऋषभ पंत को इस पूरी सीरीज के लिए कप्तान बना दिया. 

इस खिलाड़ी को बेस्ट कप्तान मानते हैं इरफान

भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान को लगता है कि हार्दिक पांड्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम प्रबंधन को ढेर सारे विकल्प मुहैया कराते हैं. पांड्या ने आईपीएल 2022 के सीजन में तीनों फार्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है. पूरी तरह से फिट पांड्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगे और उन्हें टीम में दो खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद उप कप्तान बनाया है. पांड्या ने आईपीएल सीजन के 15 मैचों में 487 रन बनाए और सीजन का समापन गुजरात टाइटंस की जीत के साथ किया.

अपने दिमाग से पलटता है मैच

इरफान पठान ने आगे कहा, 'पांड्या एक शानदार खिलाड़ी हैं, उन्होंने आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटंस का नेतृत्व किया और जीत के साथ सीजन का समापन किया. टीम प्रबंधक पांड्या की फॉर्म से काफी प्रभावित हुए हैं.' भारतीय टीम में दो उभरते हुए गेंदबाज अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक भी शामिल हैं, लेकिन उनके प्लेइंग इलेवन में खेलने की आशंका बनी हुई है.

अर्शदीप सिंह लंबे समय से अच्छी गेंदबाजी कर रहे

36 आईपीएल मैचों में अर्शदीप ने 8.42 की इकॉनमी रेट से 40 विकेट लिए हैं, जिसमें उनके नाम एक पांच विकेट है. जम्मू-कश्मीर के उमरान ने लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बॉलिंग की है. इरफान पठान ने कहा, 'इन दोनों खिलाड़ियों को देखकर बहुत रोमांचित हूं. अर्शदीप सिंह लंबे समय से अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. बाएं हाथ का गेंदबाज आपको अलग कोण देता है, लेकिन डेथ में उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की है. वह काफी प्रभावित करने वाली है.'

उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 सीजन में काफी शानदार खेला

पठान ने आगे बताया, उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 सीजन में काफी शानदार खेला है. उन्होंने सभी मैचों में लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बॉलिंग की है. मैं उनसे काफी प्रभावित हूं. सिर्फ भारत ही नहीं, पूरी दुनिया उत्साहित है, क्योंकि दुनिया में कुछ ही ऐसे गेंदबाज हैं, जो 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं.

Trending news