ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में पाकिस्तान की टीम खेलेगी या नहीं? यह सवाल अब भी लोगों को परेशान कर रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से भी वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर अभी तक कोई पुख्ता बयान सामने नहीं आया है.
Trending Photos
ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में पाकिस्तान की टीम खेलेगी या नहीं? यह सवाल अब भी लोगों को परेशान कर रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से भी वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर अभी तक कोई पुख्ता बयान सामने नहीं आया है. आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद भी पीसीबी ने अपना रुख साफ नहीं किया है. पीसीबी ने कहा कि वह पाकिस्तान सरकार से विचार-विमर्श कर निर्णय लेगा.
पीसीबी ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि हम मैच स्थलों सहित भारत के किसी भी दौरे के लिए पाकिस्तान सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारत दौरे को लेकर पाक सरकार के साथ लगातार संपर्क में है. पीसीबी ने कहा कि सरकार की तरफ से निर्णय लिए जाने के बाद वह इवेंट अथॉरिटी (आईसीसी) को अपडेट करेगा.
पहली बार पूरी तरह से भारत में आयोजित होने वाले आईसीसी सीडब्ल्यूसी 2023 में पीसीबी की भागीदारी, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष जय शाह की घोषणा के बाद से एक व्यापक रूप से बहस का विषय रही है.
बता दें कि इस आयोजन में 46 दिनों में 48 मैच खेले जाएंगे. भारत का विश्व कप अभियान 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से शुरू होगा. अहमदाबाद और चेन्नई के अलावा अन्य स्थान बेंगलुरु, दिल्ली, धर्मशाला, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे हैं. जबकि गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम अभ्यास खेलों की मेजबानी में हैदराबाद के साथ शामिल होंगे.
चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में आमने-सामने होंगे. क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग के माध्यम से 46 दिवसीय प्रतियोगिता के लिए आठ टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है, जबकि अंतिम दो स्थान जिम्बाब्वे में होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर के फाइनलिस्ट लेंगे.
टूर्नामेंट में पिछली बार के राउंड-रॉबिन प्रारूप को बरकरार रखा गया है, जिसमें सभी टीमें कुल 45 लीग मैचों के लिए एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी. छह दिवसीय मैच हैं जो भारतीय मानक समय (IST) 10:30 बजे शुरू होंगे, जबकि नॉकआउट सहित अन्य सभी मैच दिन-रात होंगे, जो 14:00 IST पर शुरू होंगे. शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, जो 15 नवंबर को मुंबई में और 16 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा.
(एजेंसी इनपुट के साथ)