ICC ODI Ranking: बुमराह ने गंवाई टॉप पोजीशन, विराट-रोहित को नहीं हिला सका कोई
Advertisement
trendingNow1639526

ICC ODI Ranking: बुमराह ने गंवाई टॉप पोजीशन, विराट-रोहित को नहीं हिला सका कोई

ICC ODI Ranking: ताजा रैंकिंग में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से नुकसान हुआ है, लेकिन विराट मजबूती से टॉप पर डटे हुए हैं. 

आीसीसी ने ताजा वनडे रैंकिंग घोषित कर  दी है.  (फाइल फोटो)

दुबई: आईसीसी की ताजा रैंकिंग में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ (India vs New Zealand) वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप का नुकसान हुआ है. इस सीरीज में एक भी विकेट न ले पाने वाले जसप्रीत बुमराह ने अपना पहला स्थान खो दिया है. जबकि कप्तान विराट कोहली को उनके खराब प्रदर्शन के बावजूद कोई हटा नहीं सका है. 

विराट ने इस वनडे सीरीज के तीन मैचों में केवल 75 रन ही बनाए थे. लेकिन इसके बाद भी वे अपना पहला स्थान बनाए रखने में कामयाब रहे. वहीं रोहित शर्मा भी जो इस सीरीज में चोट के कारण बाहर हो गए हैं, ने दूसरा स्थान कायम रखा है. विराट को  869 तो रोहित के 855 रेटिंग अंक हैं. 

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप, फिर भी टीम इंडिया ने हासिल किया बहुत कुछ

बल्लेबाजों की सूची में पाकिस्तान के बाबर आजम हैं और इसके बाद न्यूजीलैंड के रॉस टेलर को एक स्थान का फायदा मिला है और वे अब चौथे स्थान पर आ गए हैं. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन 733 अंकों के साथ सातवें स्थान पर बरकरार हैं. 

इस सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप रहे भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह को न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने एक स्थान पीछे खिसका दिया है. बोल्ट चोटिल होने के कारण इस सीरीज में नहीं खेल सके थे. बुमराह के 719 रेटिंग अंक हो गए हैं जबकि बोल्ड 727 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर हैं.  बुमराह ने इस सीरीज में 30 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 167 रन दिए थे. 

बुमराहके बाद  अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान, कगीसो रबाडा और पैट कमिंस का स्थान है. वहीं ऑल राउंडर्स में  रवींद्र जडेजा ने तीन स्थानों की छलांग लगाई है और 246 अंकों के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं.  जडेजा ने इस सीरीज के दो मैचों में 63 रन बनाने के साथ  दो विकेट लिए थे. 

Trending news