T20 World Cup 2020: 18 अक्टूबर को होगा T20 वर्ल्ड कप का आगाज, भारत का पहला मुकाबला द. अफ्रीका से
Advertisement
trendingNow1493577

T20 World Cup 2020: 18 अक्टूबर को होगा T20 वर्ल्ड कप का आगाज, भारत का पहला मुकाबला द. अफ्रीका से

 भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा. वहीं भारतीय महिला टीम 21 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबले में उतरेगी.

T20 World Cup 2020: 18 अक्टूबर को होगा T20 वर्ल्ड कप का आगाज, भारत का पहला मुकाबला द. अफ्रीका से

नई दिल्लीः आईसीसी (ICC) ने 2020 में होने वाले विश्व कप (T20 World Cup 2020) का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. इस टूर्नामेंट का आगाज 21 फरवरी से होने जा रहा है, जो कि 8 मार्च तक खेला जाएगा. वहीं इसके बाद 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच पुरुष वर्ल्ड कप खेला जाएगा. जिसमें भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा. वहीं भारतीय महिला टीम 21 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबले में उतरेगी.

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप अगले साल 18 अक्टूबर से, 29 दिन में होंगे 45 मैच, जानें पूरा Schedule

 

vkस्ट्रेलिया पहला ऐसा मेजबान देश होगा जो एक ही साल में एक साथ महिला और पुरुष टीम का टूर्नामेंट आयोजित करेगा. महिला और पुरुष दोनों ही टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया के 8 शहरों के 13 मैदानों में खेला जाएगा. बता दें भारतीय टीम ने साल 2007 में टी-20 वर्लकप में जीत हासिल की थी, ऐसे में 13 साल बाद फिर भारतीय टीम की कोशिश रहेगी की वह जीत हासिल कर फिर भारत का नाम बुलंद कर सके. 18 अक्टूबर से शुरू होने वाले पुरुष क्वालिफाइंग राउंड में श्रीलंका और बांग्लादेश के 6 अन्य टीमें शामिल होंगी. जिनमें से 4 टीमें सुपर-12 के दौरे पर जा सकेंगी.

T20 World Cup: श्रीलंका-बांग्लादेश की रही कम रैंकिंग, नहीं बना पाए सुपर-12 में सीधे जगह

सुपर-12 के मुकाबले 24 अक्टूबर शुरू होंगे, जिसमें सेमीफाइनल मुकाबला 11 और 12 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा और फाइनल मुकाबला 15 नवंबर को मेलबर्न में आयोजित किया जाएगा. वहीं महिला टीम का फाइनल मुकाबला 8 मार्च को मेलबर्न में शाम 7 बजे से होगा.

सुपर-12 की 12 टीमें और दोनों ग्रुप 

ग्रुप-1 ग्रुप-2
पाकिस्तान भारत
ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड
वेस्टइंडीज दक्षिण अफ्रीका
न्यूजीलैंड अफगानिस्तान
फर्स्ट राउंड ग्रुप ए टीम-1 फर्स्ट राउंड ग्रुप बी टीम-1 
फर्स्ट राउंड ग्रुप बी टीम-2 फर्स्ट राउंड ग्रुप ए टीम-2

भारत (पुरुष टीम) का शेड्यूल

तारीख किसके खिलाफ मैदान समय
24 अक्टूबर दक्षिण अफ्रीका पर्थ शाम 4:30 बजे
29 अक्टूबर फर्स्ट राउंड ग्रुप ए टीम-2 मेलबर्न दोपहर 1:30 बजे
1 नवंबर इंग्लैंड मेलबर्न दोपहर 1:30 बजे
5 नवंबर फर्स्ट राउंड ग्रुप बी टीम-1 एडिलेड दोपहर 2:00 बजे
8 नवंबर अफगानिस्तान सिडनी दोपहर 1:30 बजे

महिला क्रिकेट टीम का शेड्यूल

तारीख किसके खिलाफ मैदान समय
21 फरवरी ऑस्ट्रेलिया सिडनी दोपहर 1:30 बजे
24 फरवरी क्वालिफायर-1 पर्थ शाम 4:30 बजे
27 फरवरी न्यूजीलैंड मेलबर्न सुबह 8:30 बजे
29 फरवरी श्रीलंका मेलबर्न सुबह 8:30 बजे

Trending news