IND vs AUS 2nd Test: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में एक खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौका मिला है.
Trending Photos
IND vs AUS 2nd Test Match: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जा रहा है. इस मैच में एक 26 साल के एक खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौका मिला है. ये खिलाड़ी इस सीरीज की शुरुआत में टीम का हिस्सा नहीं था. सीरीज के पहले मैच के बाद इस खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जगह मिली थी.
दिल्ली टेस्ट में खुली इस खिलाड़ी की किस्मत
पहले टेस्ट मैच के बाद मैथ्यू कुह्नमैन (Matthew Kuhnemann) को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया था. मैथ्यू कुह्नमैन (Matthew Kuhnemann) को अब ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग 11 में भी जगह मिल गई है. मैथ्यू कुह्नमैन (Matthew Kuhnemann) इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे खेल चुके हैं. आपको बता दें कि मैथ्यू कुह्नमैन (Matthew Kuhnemann) बाएं हाथ के स्पिनर हैं.
मैथ्यू कुह्नमैन का करियर
26 साल के मैथ्यू कुह्नमैन (Matthew Kuhnemann) ने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. मैथ्यू कुह्नमैन (Matthew Kuhnemann) अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 वनडे मैच खेल चुके हैं. इन मैचों में मैथ्यू कुह्नमैन (Matthew Kuhnemann) ने 5.02 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 6 विकेट हासिल किए हैं. वह अभी तक 12 फर्स्ट क्लास मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 32 विकेट हासिल किए हैं.
इस खिलाड़ी की जगह मिला मौका
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल स्वेपसन (Mitchell Swepson) इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. मिचेल स्वेपसन (Mitchell Swepson) अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए वापस ऑस्ट्रेलिया गए हैं. मिचेल स्वेपसन (Mitchell Swepson) की जगह ही मैथ्यू कुह्नमैन (Matthew Kuhnemann) को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है. हालांकि मिचेल स्वेपसन (Mitchell Swepson) पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बने थे.
ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग 11
डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी, पैट कमिंस (सी), टॉड मर्फी, नाथन लियोन, मैथ्यू कुह्नमैन.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे