मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) मैच के दूसरे दिन अजिंक्य रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी की.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) के दूसरे दिन भारतीय कप्तान का जलवा देखने को मिला. भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने 5 विकेट खोकर 277 रन बना लिए है.
Rain stops play and it's stumps at the MCG on day two
India lead by 82 runs with the partnership for the sixth wicket past 100 #AUSvIND SCORECARD https://t.co/bcDsS3qmgl pic.twitter.com/vehxjPSmnm
— ICC (@ICC) December 27, 2020
भारत की तरफ से अजिंक्य रहाणे 104और रवींद्र जडेजा 44 रन बनाकर क्रीज पर हैं. इन दोनों बल्लेबाजों पर तीसरे दिन इस लीड को और ज्यादा बढ़ाने की जिम्मेदारी होगी.
टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे ने आज जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए शानदार शतक लगाया और बल्ला उठाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया. ये उनके टेस्ट करियर का 12वीं सेंचुरी है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: टिम पेन ने स्टंप्स के पीछे लपका चतेश्वर पुजारा का शानदार कैच
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में भारत ने अपनी पहली पारी में 82 रन की बढ़त बना ली है. 1985 के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में शुरुआती 2 टेस्ट मैचों में बढ़त ली हो. इस टेस्ट मैच से पहले भारत ने एडिलेड ओवल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पहली पारी के आधार पर 53 रनों की बढ़त ले ली थी.
इससे पहले 1985-86 में भारत ने एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी बढ़त ली थी. उसने ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाए गए 381 रनों के जवाब में 520 रन बनाए थे. दूसरे टेस्ट मैच में मेलबर्न में उसने ऑस्ट्रेलिया के 262 के स्कोर के जवाब में 445 रन बनाए थे. हालांकि दोनों मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए थे.
अपना पहला मैच खेल रहे शुभमन गिल ने बेहद समझदारी से बैटिंग की लेकिन वो अर्धशतक बनाने से महज 5 रन से चूक गए. पैट कमिंस ने उन्हें 45 रन के निजी स्कोर पर टिम पेन के हाथों कैच आउट करा दिया.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: टिम पेन (कप्तान), जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस,जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क , नाथन लॉयन
भारत की प्लेइंग XI: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.