मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत को जीत के लिए 70 रनों का लक्ष्य मिला जिसे उसने 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) के चौथे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली. इसके साथ ही 4 मैच की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. अब 7 जनवरी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है.
Shubman Gill and Ajinkya Rahane survive early jitters to help India win by wickets in Melbourne
The series is now level at 1-1.#AUSvIND SCORECARD https://t.co/bcDsS3qmgl pic.twitter.com/1tHYMLrBa0
— ICC (@ICC) December 29, 2020
टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को उनकी शानदार 112 रन की शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच (Man of the Match) अवॉर्ड से नवाजा गया. इसके अलावा रहाणे ने भारत की दूसरी पारी में 27* रन बनाए और भारत को जीत की राह दिखाई.
The Player of the Match and the inaugural winner of the Mullagh Medal is India's captain Ajinkya Rahane! #AUSvIND pic.twitter.com/Vl3bNPbocl
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 29, 2020
मेलबर्न के मैदान पर टीम इंडिया ने अब तक 14 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें वो 4 मैच जीतने में कामयाब रही है. इन सब में एक खास बात है, चारों जीते हुए टेस्ट मैचों में भारतीय बल्लेबाजों ने शतक लगाए थे. 1977 में जब भारत ने मेलबर्न में पहला टेस्ट जीता था, तब कप्तान सुनील गावस्कर ने 118 रन की शतकीय पारी खेली थी.
1980 में दूसरी बार टीम इंडिया ने इस मैदान पर मुकाबला अपने नाम किया था, उस मैच में गुंडप्पा विश्वनाथ ने 114 रन बनाए थे. इसके अलावा 2018-19 के दौरे पर टीम इंडिया ने मेलबर्न में जो मैच जीता था, उस दौरान चेतेश्वर पुजारा ने 106 रन की शतकीय पारी खेली थी. इस बार ये कमाल रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कर दिखाया है.
मेजबान टीम दूसरी पारी में 200 रन पर ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी काफी हद तक नाकाम रही, सिर्फ कैमरन ग्रीन (45) और मैथ्यू वेड (40) ही कुछ दम दिखा पाए.इसके अलावा इस टीम के ज्यादातर बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और इसी का खामियाजा कंगारुओं को भुगतना पड़ा.
Australia have been bowled out for 200
R Ashwin takes the final wicket as Josh Hazlewood shoulders arms! India are faced with a modest target to level the series!#AUSvIND SCORECARD https://t.co/bcDsS3qmgl pic.twitter.com/BLszEfWyBh
— ICC (@ICC) December 29, 2020
टीम इंडिया को जीत के लिए 70 रन का लक्ष्य मिला जिसे उसने 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारतीय टीम को शुरुआती झटके दिए, उन्होंने मयंक अग्रवाल (5) और चतेश्वर पुजारा (3) को जल्द पवेलियन वापस भेज दिया. फिर रहाणे ने 27* और गिल ने 35* रन बनाकर भारत को जीत दिला दी.
https://t.co/eQNZo0Ou2G! #TeamIndia bounce back in style to beat Australia by 8⃣ wickets to level the four-match series. #AUSvIND
Scorecard https://t.co/lyjpjyeMX5 pic.twitter.com/FgepGB00uE
— BCCI (@BCCI) December 29, 2020
यह भी पढ़ें- Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma के Honeymoon पर पति-पत्नी और 'वो'
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने अपना जलवा दिखाया. टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. वहीं रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए. इसके अलावा उमेश यादव को 1 विकेट मिला.
कैमरन ग्रीन और पैट कमिंस के बीच 57 रन की अहम साझेदारी हुई जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 69 रन की बढ़त हासिल की. पैट कमिंस को 22 रन के निजी स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने आउट किया, वहीं ग्रीन को मोहम्मद सिराज ने 45 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन वापस भेजा.
50-run stand between Cummins and Green #AUSvIND pic.twitter.com/5jWRa8GEpk
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 29, 2020
ऑस्ट्रेलिया:195 और 200
भारत: 326 और 70/2
भारत की प्लेइंग XI: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.