IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में भारत मैच हार गया हो लेकिन संजू सैमसन (Sanju Samson) की फिल्डिंग ने सबको अपना दीवाना बना लिया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी20 में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कमाल कर दिया. सैमसन बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर सके, उन्होंने 9 गेंदों में महज 10 रन बनाए. हालांकि फिल्डिंग में उन्होंने धमाल मचा दिया. सैमसन ने मैच के दौरान शानदार फिल्डिंग की जिसे देखकर सोशल मीडिया पर लोग उनके दीवाने हो गए हैं.
Sanju Samson with a piece of brilliance on the boundary!!!#AUSvsIND pic.twitter.com/fjotcq8tH0
— Amelia Kerr (@sudharsanak1010) December 8, 2020
मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे. उन्होंने एक गेंद पर बड़ा शॉट खेला. वो शॉर्ट सीधा छक्के के लिए जा रहा था लेकिन बीच में सैमसन आ गए और हवा में छलांग लगाकर कैच पकड़ लिया. उन्होंने बाउंड्री के बाहर छलांग लगाई थी ऐसे में उन्होंने छक्का बचाने के लिए गेंद मैदान में फेंक दी. इससे देकर सभी हैरान रह गए.
Super Sanju
The hit from Maxwell was destined to go for six, before Sanju Samson made a sensational stop at the boundary!#AUSvIND pic.twitter.com/qneXSpHwYj
— ICC (@ICC) December 8, 2020
एक तरह जहां फिल्डर्स कैच टपका रहे थे वहीं संजू सैमसन (Sanju Samson) ने शानदार फील्डिंग कर सबका दिल जीत लिया. उन्होंने अपनी टीम के लिए छह रन बचा लिए. सोशल मीडिया पर उनकी इस फिल्डिंग की काफी तारीफ हो रही है.
Sanju Samson is a gun fielder. Another save in the boundary line.#AUSAvIND pic.twitter.com/bgzrNWnJ5E
— Dr. R.S. Meena Pahruaa (@drpahruaa) December 8, 2020
बता दें की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में कंगारुओं ने 12 रनों से जीत हासिल की. वहीं तीन मैचों की टी20 सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम कर लिया है. तीसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 186 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रही.