IND vs ENG: टीम इंडिया का पलड़ा भारी, इंग्लैंड के गेंदबाज होंगे फ्लॉप! जानिए वजह
Advertisement
trendingNow1833924

IND vs ENG: टीम इंडिया का पलड़ा भारी, इंग्लैंड के गेंदबाज होंगे फ्लॉप! जानिए वजह

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड के गेंदबाजों को एक भी विकेट नहीं मिला. ऐसे में भारत में विकेट लेने की उनकी क्षमता पर सवाल खड़े कर हो गए हैं. मनिंदर सिंह (Maninder Singh) ने इंग्लैंड के गेंदबाजों पर बड़ा बयान दिया है.

(File Photo)

नई दिल्ली: इंग्लैंड को भारत में चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं और फैंस इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. टीम इंडिया ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराया है, जिसके बाद इंग्लैंड दौरे पर कई कयास लगाए जा रहे है. हालांकि ये भविष्यवाणी कितनी सही साबित होती हैं ये तो वक्त ही बताएगा. 

  1. भारत बनाम इंग्लैंड
  2. इंग्लैंड के गेंदबाज भारत में हो सकते हैं फ्लॉप
  3. मनिंदर सिंह ने बताई वजह

टीम इंडिया का पलड़ा है भारी

इंग्लैंड के स्पिनरों को इस समय श्रीलंका के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में एक भी विकेट नहीं मिला और इसने उनके भारत में विकेट लेने की क्षमता पर सवाल खड़े कर हो गए हैं.

इंग्लैंड को पहले टेस्ट मैच में मिली जीत में डॉम बेस (Dom Bess) और जैक लीच (Jack Leach) ने मिलकर 14 विकेट लिए थे. दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में श्रीलंका ने 381 रन बनाए और इंग्लैंड के स्पिनर ज्यादा प्रभावी नहीं रही.

Anand Mahindra ने जीता सबका दिल, Team India के 6 खिलाड़ियों को तोहफे में दी SUV कार

इंग्लैंड ने आखिरी बार जब भारत का दौरा किया था तो भारत ने 4-0 से जीत हासिल की थी. उस पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय स्पिनरों ने 30.35 की औसत से 68 विकेट लिए थे. वहीं इंग्लैंड के स्पिनरों ने 48.1 की औसत से 40 विकेट लिए थे.

इंग्लैंड तीन स्पिनर-मोइन अली, बेस (Dom Bess) और लीच (Jack Leach)  को लेकर भारत आ रही है. इनमें से बेस और लीच ने पहले भारत का दौरा नहीं किया है.

बेस (Dom Bess) और लीच (Jack Leach) ने कुल 12 टेस्ट मैच खेले हैं लीच ने 40 विकेट लिए हैं और बेस ने 27.

मनिंदर सिंह का बड़ा बयान

भारत के पूर्व स्पिनर मनिंदर सिंह (Maninder Singh) ने कहा है कि इंग्लैंड के स्पिनर भारत में सफल होंगे, इसे लेकर वे आश्वस्त नहीं हैं.

मनिंदर (Maninder Singh) ने आईएएनएस से कहा, ‘मुझे संदेह है कि वह भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर पाएं. यहां जिस तरह की विकेट हैं उन पर गेंदबाजी करने के आदि इंग्लैंड के स्पिनर नहीं हैं. वह अच्छी विकेटों पर गेंदबाजी करते हैं. टनिर्ंग पिचों पर गेंदबाजी करने कि लिए अलग तरह की काबिलियत की जरूरत है और यह एक कला भी है’.

उन्होंने कहा, ‘भारतीय पिचों पर स्पिनरों की लाइन और लैंग्थ अलग होती हैं और उसे लेकर तालमेल बिठाना आसान नहीं हैं’.

भारत और इंग्लैंड शुरुआती दो टेस्ट मैच चेन्नई में खेलेंगी और इसके बाद बाकी के दो टेस्ट मैच अहमदाबाद में. भारत में मौसम गर्म रहेगा और इसका मतलब है कि विकेट भी सूखी होंगी.

मनिंदर (Maninder Singh) ने कहा, ‘उदाहरण के तौर पर, एक बाएं हाथ के स्पिनर के तौर पर एक अच्छी विकेट पर आपकी लाइन ऑफ स्टम्प की होगी जबकि टनिर्ंग विकेट पर उनकी लाइन लेग स्टंप की होगी. अच्छी विकेट पर जैसी इंग्लैंड में हैं, अगर आप लेग स्टम्प पर गेंदबाजी करेंगे तो आपको मार पड़ेगी.

 

 

Trending news