इंग्लैंड (England) के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) के लिए टीम इंडिया (Team India) पुणे (Pune) पहुंच चुकी है. यहां के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में 23 से 28 मार्च के बीच मुकाबले खेले जाएंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टी-20 सीरीज 3-2 से जीतने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) की सेना बेहद उत्साहित है. अब टीम इंडिया (Team India) 3 मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) में जलवा दिखाने के लिए पुणे (Pune) पहुंच चुकी है.
बीसीसीआई (BCCI) ने अपने ट्विटर अकाउंट टीम इंडिया (Team India) के हवाई सफर का वीडियो जारी किया है. अहमदाबाद (Ahmedabad) से पुणे (Pune) तक की यात्रा में भारतीय क्रिकेटर्स का खास ख्याल रखा जा रहा है. वीडियो में फ्लाइट के क्रू मेंबर्स पीपीई किट (PPE Kit) में नजर आए.
Hello Pune, we're here #TeamIndia #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/JmP6EwoU3R
— BCCI (@BCCI) March 21, 2021
महाराष्ट्र (Maharashtra) में रविवार को कोविड-19 (Coronavirus in Maharashtra) के 30,535 नए मामले सामने आए हैं, जो कि अब तक के रोजाना मामलों में सबसे ज्यादा हैं. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) के क्रिकेटर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- यूसुफ-युवराज का दिखा जलवा, इंडिया लेजेंड्स बनी चैम्पियन; फैंस ने यूं दिया रिएक्शन
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पुणे में 3 वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों की सीरीज महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों की वजह से खाली स्टेडियम में खेली जाएगी. महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने फरवरी महीने में ये जानकारी दी थी.
Today, along with Maharashtra Cricket Association President, Mr. Vikas Kakatkar ji met with the Hon’ble CM Shri Uddhav ji Thackeray and Minister Shri Aaditya ji Thackeray regarding the India-England One-Day International Matches to be held in Maharashtra. pic.twitter.com/ipoidsX7Bl
— Milind Narvekar (@NarvekarMilind_) February 27, 2021