IND vs ENG: 6 बल्लेबाज, 3 स्पिनर और 2 तेज गेंदबाज; पहले टेस्ट मैच में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन!
Advertisement
trendingNow12071228

IND vs ENG: 6 बल्लेबाज, 3 स्पिनर और 2 तेज गेंदबाज; पहले टेस्ट मैच में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन!

India vs England: भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच स्पिन गेंदबाजी ही सबसे बड़ा फैक्टर रहेगी जिससे सीरीज की तस्वीर काफी हद तक साफ हो जाएगी. हैदराबाद में होने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया तीन स्पिनरों के साथ उतर सकती है. आइए एक नजर डालते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में होने वाले पहले टेस्ट मैच में भारत किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरता है.

IND vs ENG: 6 बल्लेबाज, 3 स्पिनर और 2 तेज गेंदबाज; पहले टेस्ट मैच में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन!

India vs England 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम टर्निंग पिच तैयार करवा सकती है. ऐसे में इंग्लैंड के बल्लेबाज टीम इंडिया के स्पिनरों के सामने जूझते नजर आ सकते हैं. भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच स्पिन गेंदबाजी ही सबसे बड़ा फैक्टर रहेगी जिससे सीरीज की तस्वीर काफी हद तक साफ हो जाएगी. हैदराबाद में होने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया तीन स्पिनरों के साथ उतर सकती है. आइए एक नजर डालते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में होने वाले पहले टेस्ट मैच में भारत किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरता है.

ओपनर्स 

इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में होने वाले पहले टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं. कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम इंडिया को एक आक्रामक शुरुआत दे सकते हैं.   

मिडिल ऑर्डर 

इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में होने वाले पहले टेस्ट मैच में नंबर 3 पर शुभमन गिल को उतारा जाएगा. नंबर 4 पर विराट कोहली उतरेंगे. नंबर 5 पर केएल राहुल को बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दी जाएगी. केएल राहुल स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे. 

विकेटकीपर 

इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में होने वाले पहले टेस्ट मैच में नंबर 6 पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को मौका मिल सकता है. केएस भरत ने हाल ही में इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच में 116 रनों की पारी खेली थी. केएस भरत ने अपने इस शतक के दम पर भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में सेलेक्शन के लिए दावा ठोका है. 

ऑलराउंडर

इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में होने वाले पहले टेस्ट मैच में नंबर 7 पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे, जो गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी टीम इंडिया को मजबूती देंगे.  

स्पिनर 

अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन को भी प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है. अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन घातक स्पिन गेंदबाजी और बेहतरीन बल्लेबाजी में भी माहिर हैं. कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है.
 
तेज गेंदबाज 

इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में होने वाले पहले टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को बतौर तेज गेंदबाज टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. मुकेश कुमार और आवेश खान को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना होगा. 

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह. 

Trending news