IND vs NZ 1st T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 27 जनवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में टीम इंडिया का एक खिलाड़ी अपना डूबता करियर बचाने उतरेगा.
Trending Photos
IND vs NZ 1st T20 Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 27 जनवरी से होने जा रही है. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी. दोनों टीमों के बीच खेली जाने ये सीरीज टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के लिए काफी अहम रहने वाली है. इस खिलाड़ी को वनडे फॉर्मेट में अब मौके मिलना कम हो गए हैं. वहीं पिछले कुछ टी20 मैचों में भी ये खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहा है.
टी20 सीरीज में करियर बचाने उतरेगा ये खिलाड़ी
भारतीय सेलेक्टर्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को जगह दी है. अर्शदीप हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे. वहीं, इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में भी उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था, ऐसे में ये टी20 सीरीज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के लिए काफी अहम रहने वाली है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था वनडे डेब्यू
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने पिछले साल न्यूजीलैंड दौरे पर अपना वनडे डेब्यू मैच खेला था. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले शिखर धवन ने अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को तीनों मैचों में जगह दी थी, लेकिन वह एक भी विकेट अपने नाम नहीं कर सके. हालांकि इस पूरी सीरीज में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को 13.1 ओवर गेंदबाजी करने का ही मौका मिला था. इस सीरीज से बाद उन्होंने भारत के लिए एक भी वनडे मैच नहीं खेला है.
टी20 क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड
टीम इंडिया (Team India) के लिए अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अभी तक 23 टी20 मैच खेले हैं. इन मैचों में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने 8.42 की इकॉनमी से रन देते हुए 36 विकेट अपने नाम किए हैं. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) एशिया कप 2022 और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे, इन दोनों ही टूर्नामेंट में वह काफी सफल भी रहे थे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं