कोलकाता (Kolkata) ईडन गार्डंस (Eden Gardens) में भारतीय प्लेयर्स ने न्यूजीलैंड को चारों खाने चित कर दिया. इसके साथ ही रोहित की सेना ने 3-0 से कीवी आर्मी को क्लीन स्वीप कर दिया.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज (India vs New Zealand T20 Series) के आखिरी मैट में रोहित की आर्मी ने बाजी मार ली है. कोलकाता (Kolkata) ईडन गार्डंस (Eden Gardens) में कीवी आर्मी घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.
तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 73 रन के बड़े अंतर से शिकस्त दे दी और सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया. 185 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पूरी कीवी टीम 17.2 ओवर में 111 रन पर ऑल आउट हो गई.
That's that from the Eden Gardens as #TeamIndia win by 73 runs and clinch the series 3-0.
Scorecard - https://t.co/MTGHRx2llF #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/TwN622SPAz
— BCCI (@BCCI) November 21, 2021
Clean sweep complete
India skittle New Zealand out for 111 and win the final T20I by 73 runs to take the series 3-0.#INDvNZ | https://t.co/ZzuqcIe2Ih pic.twitter.com/KJMmGe2G1D
— ICC (@ICC) November 21, 2021
भारतीय गेंदबाजों के आगे न्यूजीलैंड की एक न चली. टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट अक्षर पटेल ने लिए, उन्होंने 3 कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. वहीं हर्षल पटेल ने लगातार दूसरे मैच में 2 विकेट हासिल किए. दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, वेंकटेश अय्यर को 1-1 विकेट मिले. अक्षर को शानदार बॉलिंग के लिए 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड दिया गया.
टीम इंडिया (Team India) की तरफ से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. 'हिटमैन' ने 31 गेंदों में 180.64 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 5 चौके और 3 छक्के की मदद से धमाकेदार 56 रन जोड़े. और ईशान किशन (Ishan Kishan) 21 गेंदो में 29 रन बनाकर आउट हुए वहीं, सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए और ऋषभ पंत भी 4 रन ही बना पाए. श्रेयस अय्यर ने 25, वेंकटेश अय्यर ने 20, दीपक चाहर 21 और हर्षल पटेल ने 18 रनों का योगदान दिया. इस तरह निर्धारित 20 ओवर में भारत ने 7 विकेट खोकर 184 रन बनाए.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने लगातर तीसरे मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. हिटमैन ने कहा कि भले ही पिच की कंडीशन बाद में बैटिंग करने की है, लेकिन हम खुद को चैलेंज करना चाहते हैं, और देखना चाहते हैं कि मुश्किल हालात में हम कैसा प्रदर्शन करते हैं. रोहित का ये दांव उनके फेवर में गया.
तीसरे मैच में टीम इंडिया में 2 बदलाव किए गए, केएल राहुल और रविचंद्रन अश्विन को आराम दिया गया.उनकी जगह ईशान किशन और युजवेंद्र चहल की वापसी हुई, दोनों ने ही अहम योगदान दिया. इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी को आराम दिया गया, उनकी जगह मिशेल सेंटनर ने लीडरशिप की जिम्मेदारी संभाली लेकिन वो अपनी को जीत नहीं दिला पाए.
CHAMPIONS #TeamIndia #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/UI5askB5y4
— BCCI (@BCCI) November 21, 2021
टीम इंडिया की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI
मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, टिम शिफर्ट (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, मिचेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, एडम मिल्न, ट्रेंट बोल्ट, लोकी फर्ग्युसन.