IND vs NZ: क्राइस्टचर्च में छाए शमी-बुमराह, नहीं लेने दी न्यूजीलैंड को बढ़त
Advertisement
trendingNow1647986

IND vs NZ: क्राइस्टचर्च में छाए शमी-बुमराह, नहीं लेने दी न्यूजीलैंड को बढ़त

India vs New Zealand: क्राइस्ट चर्च टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया बैकफुट पर थी, लेकिन दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने टीम की वापसी कर मैच में रोमांच ला दिया. 

शमी और बुमराह ने मिल कर न्यूजीलैंड के 7 विकेट लिए.  (फोटो: IANS)

नई दिल्ली: वेलिंगटन में हार के बाद जब टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ (India vs New Zealand) क्राइस्टचर्च में दूसरे टेस्ट में भी पहले दिन बैकफुट पर दिखी. पहली पारी में 242 रन पर आउट होने के बाद टीम इंडिया को दिन के आखिरी में निराशा हाथ लगी जब न्यूजीलैंड ने 23 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 63 रन बना लिए थे. लेकिन टीम इंडिया ने दूसरे दिन शानदार वापसी की. 

दूसरे दिन टीम इंडिया ने पहले सत्र में न्यूजीलैंड के पांच विकेट गिराए और दूसरे सत्र में 235 रन पर ही समेट कर 7 रन की अहम मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल कर ली. 

यह भी पढ़ें: Today in Cricket: भारत ने पाक को फिर दी थी विश्वकप में पटखनी, सचिन थे मैच के हीरो

दिन की शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों को सफलता मिलने लगी. पहले उमेश यादव ने दिन के तीसरे ओवर में ब्लंडल को  और फिर बुमराह ने तीन ओवर बाद विलियम्सन को आउट कर मेजबान टीम को झटका दे दिया. इसके 10 ओवर बाद जडेजा ने रॉस टेलर को आउट कर न्यूजीलैंड का 109 रन पर तीसरा विकेट गिरा दिया. 
 
वहीं लाथम की फिफ्टी होते ही शमी ने उन्हें बोल्ड कर दिया और दो ओवर बाद निकोल्स का विकेट गिरा दिया और न्यूजीलैंड के पांच विकेट 133 रन पर गिर गए.  

लंच के बाद बुमराह ने एक ही ओवर में साउदी और वाटलिंग का विकेट गिरा दिया. यहां से जैमिसन और ग्रैंडहोम ने फिर साझेदारी की लेकिन 177 के स्कोर पर ग्रैंडहोम को जडेजा ने बोल्ड कर दिया. लेकिन वैगनर और जैमिसन ने टीम का स्कोर 200 के पार कराया. 228 के स्कोर पर वेगनर के आउट होने के बाद जैमिसन भी 49 के स्कोर पर शमी का शिकार बने और न्यूजीलैंड की पारी 235 रन पर सिमट गई.

टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ने  चार, जसप्रीत बुमराह ने तीन, रवींद्र जडेजा ने दो और उमेश यादव ने एक विकेट लिया. यह पहली बार है जब टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में बढ़त मिली है. 

Trending news