भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस वक्त तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. बता दें कि इस सीरीज के ऊपर शुरू होने से पहले ही रद्द होने का खतरा मंडरा रहा था.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस वक्त तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. बता दें कि इस सीरीज के ऊपर शुरू होने से पहले ही रद्द होने का खतरा मंडरा रहा था. कारण ये है कि साउथ अफ्रीका में इस वक्त ओमिक्रॉन वायरस के केस काफी ज्यादा मिल रहे हैं. लेकिन अब इस सीरीज पर एक बार फिर से खतरा मंडरा रहा है क्योंकि इस सीरीज में खेलने वाले एक खिलाड़ी में कोरोना के लक्षण देखने को मिले हैं.
सुपरस्पोर्ट पार्क में रविवार को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डुआने ओलिवियर को प्लेइंग इलेवन में शामिल न करने पर सवाल उठ रहे हैं. कारण ये रहा कि ओलिवियर एक शानदार तेज गेंदबाज हैं और उनकी गैरमौजूदगी में पहले दिन अफ्रीकी गेंदबाजों ने खराब प्रदर्शन किया था. जिसके कारण पहला दिन भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा था. अब, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के चयन संयोजक विक्टर म्पित्सांग ने खुलासा करते हुए कहा, 'ओलिवियर को कोरोना के लक्षण दिखने के कारण पहले टेस्ट से बाहर किया गया था.' इसका साफ तौर पर मतबल ये होता है कि भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज में शायद कोरोना की एंट्री हो चुकी है.
विक्टर म्पित्सांग के हवाले से ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने सोमवार को बताया, 'ओलिवियर अब अच्छी तरह से स्वस्थ हैं, लेकिन वह कई हफ्ते पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसे उनको कई दिनों तक क्वारंटीन में रहना पड़ा था. इसके बाद उन्होंने भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज होने से पहले कड़ा अभ्यास किया था.' दिलचस्प बात यह है कि रविवार को मैच के पहले दिन पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर म्पित्सांग ने इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की थी.
ओलिवियर, जो चोटिल एनरिक नॉर्टजे की जगह टीम में शामिल हुए हैं. वह भारत के लिए दूसरे टेस्ट में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. ओलिवियर ने अपनी टीम लायंस के लिए चार फर्स्ट क्लास मैचों में 11.10 की औसत से 28 विकेट लिए थे, जिससे वह घरेलू प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. लेकिन वो भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खेल पाए थे.