India vs Sri Lanka: चार साल पहले टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ पुणे में टी20 मैच खेला था. उससे पहले 2012 में भी भारत यहां एक मैच खेल चुका है.
Trending Photos
नई दिल्ली: टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ (India vs Sri Lnaka) टी20 सीरीज खेल रही है जिसका आखिरी मैच पुणे में होगा. 10 दिसंबर को होने वाला यह मैच इस मैदान पर दोनों टीमों का दूसरा टी20 मैच होगा. इससे पहले दोनों टीमों यहां के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर साल 2016 में भिड़ी थीं.
पिछली बार चार साल पहले यहां खेली थीं दोनों टीमें
वैसे तो दोनों टीमों को मुकाबला ज्यादातर तगड़ा ही रहा है, लेकिन पिछले कुछ समय से जहां टीम इंडिया बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है तो वहीं श्रीलंका की युवा टीम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. फरवरी 2016 में दोनों टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में पुणे में ही मुकाबला हुआ था.
यह भी पढ़ें: भारत दौरे पर नहीं आएंगे लैंगर, विराट की टीम का कोच रह चुका है नया ऑस्ट्रेलियाई कोच
क्या हुआ था उस मैच में
टॉस हार कर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत इस मैच में काफी खराब रही थी. रोहित शर्मा मैच की दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए थे इसके बाद उसी ओवर में रहाणे भी एक चौका लगाकर पवेलियन लौट गए. 5 वें ओवर में शिखर धवन (9) भी चलते बने. 32 रन पर कसुना रजिथा ने तीन विकेट गिराकर टीम इंडिया को बैकफुट पर ला दिया था.
गिरते रहे विकेट
टीम इंडिया का विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और 10 ओवर तक टीम ने 53 बनाते-बनाते छह विकेट गंवा दिए. लेकिन विकेट गिरते ही रहे. आलम यह रहा कि केवल तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके. सबसे ज्यादा 31 रन अश्विन ने बनाए और वे नाबाद रहे. टीम इंडिया 19 ओवर से पहले ही 101 रन पर सिमट गई.
आसान जीत थी लेकिन...
आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन मध्यक्रम ने पारी को संभाला और 18 ओवर तक 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इसके बाद टीम इंडिया ने सीरीज में वापसी की और आखिरी दोनों टी20 मैच जीत कर सीरीज अपने नाम कर ली.
इंग्लैंड के खिलाफ जीत चुकी है टीम इंडिया
वैसे पुणे में टीम इंडिया ने एक और टी20 मैच भी खेला है. इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी. दिसंबर 2012 में हुए इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था. इसमें इंग्लैंड से मिले 158 रन के टारगेट को टीम इंडिया ने 18वें ओवर में हासिल कर लिया. इसमें युवराज सिंह ने तूफानी 38 रन देकर तीन विकेट भी लिए थे.
अब देखने वाली बात यह है कि विराट की कप्तानी वाली टीम इंडिया पुणे में इस बार कैसा प्रदर्शन करती है.