India vs West Indies: चोटिल भुवनेश्वर वनडे टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं उन्हें मुंबई टी20 के दौरान चोट लग गई थी.
Trending Photos
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ (India vs West Indies) चेन्नई में होने वाले पहले वनडे मैच की तैयारियों में जुटी है. रविवार को होने वाले इस मैच से एक दिन पहले ही टीम इंडिया को एक झटका लगा जब चोटिल तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwer Kumar) सीरीज से बाहर हो गए. अब सीरीज में उनकी जगह शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को टीम इंडिया में शामिल किया गया है.
यह चोट लगी थी भुवी को
अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने शनिवार को शार्दुल(Shardul Thakur) को टीम में शामिल करने की औपचारिक घोषणा की. भुवनेश्वर (Bhuvneshwer Kumar) वेस्टइंडीज के साथ हुए टी-20 सीरीज में खेले थे. इस सीरीज का अंतिम मैच मुंबई में बुधवार को खेला गया था. उस मैच के दौरान भुवनेश्वर ने ग्रोइन इंजुरी की शिकायत की थी.
यह भी पढ़ें: IND vs WI चेन्नई में विजयी रथ पर सवार विराट सेना की होगी पोलार्ड की टीम से जंग
जल्द ही होगा भुवी के बारे में फैसला
इसके बाद भुवनेश्वर (Bhuvneshwer Kumar) का अल्ट्रासाउंड किया गया, जिसमें पता चला कि उन्हें हार्निया की समस्या है. इस सम्बंध में विशेषज्ञों की राय ली जा रही है और जल्द ही इस सम्बंध में कोई फैसला लिया जाएगा.
Shardul Thakur has been named as Bhuvneshwar Kumar's replacement for the West Indies ODIs.
Details https://t.co/nCSLIWAXth
— ICC (@ICC) December 14, 2019
धवन भी हो चुके हैं बाहर
गौरतलब है कि इससे पहले ही शिखर धवन टीम इंडिया में शामिल किए जाने के बाद घुटने की चोट के कारण वेस्टइंडीज के इस दौरे से ही बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया था. पहले शिखर को केवल टी20 सीरीज के लिए ही बाहर किया गया था, लेकिन बाद में वे वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए.
अब वनडे के लिए टीम इंडिया इसप्रकार है:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर.
(इनपुट आईएएनएस)