India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मुकाबला अहमदाबाद के स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय बल्लेबाजों मे भी अपना कमाल दिखाया. अब भारत तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है. इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम इस मैच में सिर्फ 176 रनों पर सिमट गई थी.
वेस्टइंडीज के खिलाफ 177 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने आराम से सिर्फ 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया. भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन भी इस मैच में कमाल का रहा. भारत की ओर से कप्तान रोहित ने सबसे ज्यादा 60 रनों की पारी खेली. वहीं सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 34 और दीपक हुड्डा ने नाबाद 26 रन बनाए. ईशान किशन ने भी 28 रन बनाए. विराट कोहली ने 8 और ऋषभ पंत ने 11 रनों की पारी खेली.
भारतीय गेंदबाजों ने मैच के शुरुआत से कमाल का खेल दिखाया है. पहले मोहम्मद सिराज ने भारत को शुरुआती सफलता दिलाई. उन्होंने शाई होप को पवेलियन की राह दिखाई. वहीं, वॉशिंगटन सुंदर ने अपने एक ही ओवर में दो विकेट हासिल किए. भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनरों को सपोर्ट करतीं हैं. ऐसे में युजवेंद्र चहल ने कहर बरपाते हुए शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया. उन्होंने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट चटकाए, लेकिन उनकी हैट्रिक नहीं हो पाई. चहल के लिए ये मैच अबतक कमाल का रहा और उन्होंने कुल 4 विकेट अपने नाम किए. वहीं सुंदर को 3 विकेट मिले. इसके अलावा दो विकेट प्रसिद्ध कृष्णा को भी मिले. वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा रन जेसन होल्डर ने बनाए. होल्डर ने इस मैच में 57 रनों की पारी खेली.
Nicholas Pooran
Kieron PollardTwo in two for Yuzvendra Chahal and West Indies are in trouble!
The wrist spinner completes 100 ODI wickets #INDvWI pic.twitter.com/UsemBAWjAf
— ICC (@ICC) February 6, 2022
वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही, उसके ओपनर शाई होप 8 रन बनाकर ही मोहम्मद सिराज का शिकार बने. ब्रेंडन किंग ने 13 रन बनाए. डैरेन ब्रॉवो ने 18 रन बनाए उन्हें वॉशिंगटन सुंदर ने पवेलियन की राह दिखाई. चहल ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट चटकार वेस्टइंडीज के बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ ही तोड़ दी. उन्होंने ब्रकूस (12) और निकोलस पूरन (18) के विकेट हासिल किए. कप्तान कीरोन पोलार्ड बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए. प्रसिद्ध कृष्णा ने अकील होसेन को आउट किया. होसेन ने कोई भी रन नहीं बनाया.
Two fours and gone
Mohammed Siraj has the last laugh as Shai Hope plays on for 8.#INDvWI pic.twitter.com/JHBu4cgVZX
— ICC (@ICC) February 6, 2022
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया में लंबे समय बाद शामिल किए गए दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. दीपक ने टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू किया है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल का नजारा पेश किया है. वह नंबर पांच पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.
Congratulations to @HoodaOnFire who is all set to make his debut for #TeamIndia. #INDvWI pic.twitter.com/849paxXNgM
— BCCI (@BCCI) February 6, 2022
भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी पहले से ही तय है. टीम इंडिया के कई स्टार प्लेयर्स कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. ऐसे में रोहित शर्मा के साथ मुंबई इंडियंस की तरफ से धाकड़ बल्लेबाजी करने वाले ईशान किशन बैटिंग करेंगे. साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय मध्यक्रम बुरी तरीके से फेल रहा था ऐसे में अगर टीम इंडिया को ये मैच जीतना है, तो मिडिल ऑर्डर को दम दिखाना होगा. सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली पहली बार रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलेंगे.
1000वां वनडे टीम इंडिया के लिए बहुत ही खास होने वाला है. भारत ने अपना पहला वनडे 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. 48 सालों के वनडे इतिहास में मैन इन ब्लू ने दो वर्ल्ड कप (1983, 2011) अपने नाम किए. टीम ने 2000 और 2013 में ICC चैंपियंस ट्रॉफी पर भी कब्जा जमाया. भारतीय टीम के हजार वनडे मैचों की राह में कई शानदार पल भी आए, जब महेंद्र सिंह धोनी ने छक्का लगाकर भारत को विश्व विजेता बनाया था. फैंस के जेहन में आज भी वो याद ताजा है.
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर.
वेस्टइंडीज- ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), शमर ब्रूक्स, डैरेन ब्रावो, निकोलस पूरन, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, फैबियन एलन, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, अकील होसेन.