तकरीबन छूट ही जाता Shikhar Dhawan का कैच, लेकिन Daniel Sams ने की शानदार फील्डिंग
Advertisement

तकरीबन छूट ही जाता Shikhar Dhawan का कैच, लेकिन Daniel Sams ने की शानदार फील्डिंग

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में कई कैच छूटे, लेकिन डेनियल सम्स (Daniel Sams) ने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का ऐसा कैच लिया जिसे क्रिकेट फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

डेनियल सम्स और शिखर धवन (फोटो-Twitter/@cricketcomau/ICC)

नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट में अकसर ऐसा होता है जब दुनिया के बेहतरीन फील्डर्स भी आसान कैच छोड़ देते हैं, लेकिन डेनियल सम्स (Daniel Sams) ने टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ ऐसा कैच लिया जिसे देखकर हर कोई दांतो तले उंगली दबा लेगा. 

  1. डेनियल सम्स का कमाल
  2. शिखर धवन हुए हैरान
  3. फील्डिंग के किंग सम्स

टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) जब 28 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे थे, तब डेनियल सम्स (Daniel Sams) उनका कैच पकड़ा, जो तकरीबन छूट ही चुका था, अगर ऐसा हुआ होता, तो उनका नाम उन फील्डर्स की लिस्ट में शामिल हो जाता जिन पर ऐतबार करना मुश्किल होता है.

यह भी पढ़ें- Virat-Anushka की इस तस्वीर को मिला सबसे ज्यादा प्यार, बना Most Liked Tweet 2020

मिशेल स्वीपसन (Mitchell Swepson) ने जब 9वें ओवर की 5वीं गेंद फेंकी तब धवन ने बायीं तरफ डीप मिड विकेट के पास जोरदार पुल शॉट लगाया. ऐसा लग रहा था ये गेंद सीधे बाउंड्री की तरफ जाएगी, लेकिन डेनियल सम्स के इरादे कुछ और थे. शम्स अपनी बायीं ओर भागे और दोनों हाथों से गेंद को कैच करने की कोशिश की.

हालांकि गेंद उनके हाथों से फिसल गई, लेकिन इससे पहले कि बॉल मैदान को छूती, डेनियल सम्स ने बेहतरीन डाइव लगाई और एक हाथ से गेंद को हवा में ही पकड़ लिया. शिखर धवन ने अब निराश होकर पवेलियन की तरफ कदम बढ़ा दिए थे.

जब शिखर धवन आउट हुए तब भारत को स्कोर 8.5 ओवर में 74/2. इस मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 12 रन से हराया. भारत ने ये टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को शानदार खेल के लिए 'मैच ऑफ द सीरीज' दिया गया. 

Trending news