सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricet Ground) में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का तीसरा टेस्ट 7 जनवरी 2021 से आयोजित किया जाना है, लेकिन न्यू साउथ वेल्स (New South Wales) प्रांत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कई मामले सामने आने से चिंता बढ़ गई थी.
Trending Photos
सिडनी: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाले तीसरे क्रिकेट टेस्ट का आयोजन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में ही कराने का फैसला किया.
इसके साथ ही इन अटकलों पर विराम लग गया कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण सीमा पर कड़ी पाबंदियों के कारण ब्रिसबेन (Brisbane) में चौथे टेस्ट के लिए खिलाड़ियों की आवाजाही में मुश्किलों के कारण तीसरा टेस्ट मेलबर्न (Melbourne) में ही हो सकता है.
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को दोहरा झटका, हार के बाद ICC ने भी दी सजा
तीसरे टेस्ट का आयोजन 7 जनवरी से होना है. मेलबर्न में दूसरा टेस्ट 8 विकेट से जीतकर भारत ने सीरीज में 1-1 से बराबर कर ली है. क्रिसमस से पहले सिडनी (Sydney) के उत्तरी तटों पर कोविड-19 (COVID-19) के मामलों में इजाफे के बाद मेलबर्न को तीसरे टेस्ट के स्थल के रूप में स्टैंडबाई पर रखा गया था.
सीए के अंतरिम सीईओ निक हॉकले (Nick Hockley) ने कहा, ‘कोविड-19 महामारी के बीच कई चुनौतियों के बावजूद मुझे यह बताते हुए खुशी है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पुरुष अंतरराष्ट्रीय सीरीज का आयोजन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कराने की राह पर है.’ चौथा और आखिरी टेस्ट क्वीन्सलैंड के ब्रिसबेन में खेला जाना है जिसने सिडनी से आने वालों के लिए सीमा पर कड़ी पाबंदियां लागू की हैं.
The @scg has been confirmed as the venue for the Vodafone Pink Test, starting from January 7. Read the full statement here: https://t.co/8sDweeC0Kc pic.twitter.com/r2BKPv3ol9
— Cricket Australia (@CricketAus) December 29, 2020
हॉकले ने कहा, ‘सिडनी में जन स्वास्थ्य की स्थिति के आकलन को लेकर पिछले हफ्ते हमने नियमित रूप से बैठकें की और देश भर में सीमा पर पाबंदियों को लेकर इसके असर पर चर्चा की. अंत में, हमने फैसला किया है कि नए साल का टेस्ट सिडनी क्रिकेट मैदान पर ही होगा जिसका हाल में गुलाबी टेस्ट के आयोजन और खेल के तीसरे दिन जेन मैकग्रा दिवस मनाने का शानदार इतिहास रहा है.’
इससे पहले महामारी के बढ़ते मामलों ने गाबा में चौथे टेस्ट के आयोजन को खटाई में डाल दिया था क्योंकि क्वीन्सलैंड ने ग्रेटर सिडनी क्षेत्र से आने वाले लोगों के लिए अपनी सीमा बंद कर दी है. हॉकले ने कहा, ‘हमें भरोसा है कि यह मैच और ब्रिसबेन में चौथा टेस्ट, दोनों सुरक्षित और सफल तरीके से खेले जाएंगे.’
उन्होंने कहा, ‘हम खिलाड़ियों, अधिकारियों, स्टाफ और पूरे समुदाय की सुरक्षा को शीर्ष प्राथमिकता पर रखते हुए श्रृंखला का आयोजन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कराने के लिए हमारे साथ काम करने की इच्छा के लिए क्वीन्सलैंड सरकार के आभारी हैं.’
सिडनी क्रिकेट मैदान पर ‘गुलाबी टेस्ट’ पारंपरा बन गया है और पिछले साल अपने 12वें साल में इसके जरिए मैकग्रा फाउंडेशन के लिए 12 लाख आस्ट्रेलियाई डॉलर जुटाए गए. मैकग्रा फाउंडेशन एक चैरिटी संस्था है जिसकी स्थापना पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने स्तन कैंसर के मरीजों की सहायता के लिए की है.
मैकग्रा ने बयान में कहा, ‘हम रोमांचित है कि गुलाबी टेस्ट का आयोजन एससीजी पर ही होगा. यह गुलाबी टेस्ट का घर है और पिछले 12 साल में एससीजी पर मौजूद दर्शकों के जज्बे और सहयोग ने गुलाबी टेस्ट में बड़ी भूमिका निभाई है.’ गुलाबी टेस्ट (Pink Test) के दौरान सिडनी क्रिकेट मैदान गुलाबी रंग में रंग जाता है.
(इनपुट-भाषा)