Rohit Sharma Video: भारत और इंग्लैंड के बीच रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. रांची टेस्ट की पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने बल्ले के साथ बहुत निराश किया है. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में छठी बार रोहित शर्मा बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं.
Trending Photos
India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. रांची टेस्ट की पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने बल्ले के साथ बहुत निराश किया है. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में छठी बार रोहित शर्मा बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं. रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय फैंस को अपने कप्तान रोहित शर्मा से शतक की उम्मीद थी, लेकिन वह सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए.
इंग्लिश फैंस ने उड़ाया रोहित शर्मा का मजाक
भारत की पहली पारी के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने रोहित शर्मा को सस्ते में पवेलियन लौटा दिया. भारतीय पारी के तीसरे ओवर में जेम्स एंडरसन गेंदबाजी के लिए आए. तीसरे ओवर में जेम्स एंडरसन ने चौथी गेंद पर रोहित शर्मा को अपने जाल में फंसा लिया. जेम्स एंडरसन ने अपनी इस गेंद पर रोहित शर्मा को विकेट के पीछे बेन फोक्स के हाथों कैच आउट करा दिया. तीसरे टेस्ट मैच में शतक ठोकने वाले रोहित शर्मा रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट की पहली पारी में फ्लॉप हो गए. इस दौरान इंग्लिश फैंस ने भी रोहित शर्मा का मजाक उड़ाया.
(@TheBarmyArmy) February 24, 2024
'हिटमैन' को किया 'बाय-बाय'
रोहित शर्मा जब 2 रन बनाकर आउट हुए तो रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में मौजूद इंग्लिश फैंस के एक ग्रुप ने उनका मजाक उड़ाया. स्टेडियम में मौजूद इंग्लिश फैंस ने हाथ हिलाया और 'बाय बाय रोहित' का गाना गाया. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के फैन ग्रुप बार्मी आर्मी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज की 7 पारियों में अगर रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 24, 39, 14, 13, 131, 19 और 2 रन के स्कोर बनाए हैं.
पहली पारी में इंग्लैंड ने बनाए 353 रन
रोहित शर्मा के नाम 99 टेस्ट पारियों में 44.72 की औसत से 3980 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में 11 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं. रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर 212 रन है. बता दें कि जो रूट की नाबाद 122 रनों की पारी और ओली रॉबिंसन (58) के साथ उनकी आठवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की मदद से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ के चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए. भारत ने इसके जवाब में लंच तक कप्तान रोहित शर्मा (02) का विकेट गंवाया. अनुभवी जेम्स एंडरसन की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद रोहित के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर बेन फॉक्स के दस्तानों में समा गई.