Trending Photos
India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी क्रिकेट मैच होता है, तो रोमांच अपने चरम पर होता है. दोनों ही देशों में क्रिकेट बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है. दोनों ही देशों के फैंस अपनी-अपनी टीम को हारते हुए बिल्कुल नहीं देखना चाहते हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच आज (28 अगस्त को) एशिया कप में मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में भारत के 6 प्लेयर्स का खेलना बिल्कुल तय लग रहा है. ये खिलाड़ी चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने के लिए फेमस हैं. आइए जानते हैं, इन प्लेयर्स के बारे में.
टॉप ऑर्डर में रहेंगे ये प्लेयर्स
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का के साथ केएल राहुल (KL Rahul) का ओपनिंग करना बिल्कुल पक्का है. ये दोनों ही खिलाड़ी हमेशा से ही टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दिलाने के लिए फेमस रहे हैं. इनके पास वह काबिलियत है कि वो चंद गेंदों में ही भारत को हारे हुए मैच जिता सकें. इसके अलावा सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का प्लेइंग इलेवन में खेलना तय है. वह नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे. कोहली बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उनका बल्ला जमकर बोला है. एक बार वह अपनी लय में आ जाएं, तो उन्हें रोकना किसी के बस की बात नहीं है.
इस विकेटकीपर का उतरना तय
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सफेद गेंद के क्रिकेट में अपनी बैटिंग में बहुत ही सुधार किया है. वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं. उनकी विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है. वह अपने एक हाथ से छक्के लगाने के लिए फेमस हैं. वहीं, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने धमाकेदार अंदाज में टी20 क्रिकेट में वापसी की है. वह निचले क्रम पर उतकर ताबड़तोड़ बैटिंग करने में माहिर हैं. वह गेंदबाजी में भी एक्सर्ट बन चुके हैं.
ये गेंदबाज करेगा बुमराह की कमी पूरी
एशिया कप के लिए भारतीय टीम में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) शामिल हैं. भुवनेश्वर पारी की शुरुआत में बहुत ही धमाकेदार गेंदबाजी करते हैं. उनके चार ओवर हार और जीत का अंतर तय करते हैं. जब भुवनेश्वर कुमार अपनी लय में हों तो किसी भी बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. भुवनेश्वर काफी किफायती साबित होते हैं. उनके पास अपार अनुभव है, जो टीम इंडिया के काम आ सकता है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर