Rohit Sharma: टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में एक खिलाड़ी को मौका देकर अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारने का काम किया है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर अब सीरीज बचाने का दबाव है और वह श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में एक खिलाड़ी को हर हाल में ड्रॉप करना चाहेंगे.
Trending Photos
India vs Sri Lanka, 2nd ODI: श्रीलंका के दौरे पर टी20 सीरीज 3-0 से जीतने के बाद किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि वनडे सीरीज में टीम इंडिया को मुंह की खानी पड़ेगी. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे मैच 231 रन का टारगेट चेज कर जीत सकती थी, लेकिन वह मुकाबला टाई हो गया. दूसरे वनडे मैच में तो टीम इंडिया का प्रदर्शन और भी घटिया रहा है. विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे स्टार खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया सिर्फ 208 रन पर ऑलआउट हो गई और 32 रन से मैच हार गई, जबकि उसके सामने जीत के लिए महज 241 रन का टारगेट था.
टीम इंडिया ने इस खिलाड़ी को मौका अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी
टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में एक खिलाड़ी को मौका देकर अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारने का काम किया है. सिर्फ इतना ही नहीं पहले वनडे में भी ये खिलाड़ी भारतीय टीम को आसान सा मैच जिताने में नाकाम रहा था. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर अब सीरीज बचाने का दबाव है और वह श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में एक खिलाड़ी को हर हाल में ड्रॉप करना चाहेंगे. श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम को अगर वनडे सीरीज हारने की शर्मिंदगी से बचना है तो इस खिलाड़ी का बाहर होना बेहद जरूरी हो गया है. बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी इस खिलाड़ी ने अपने फ्लॉप प्रदर्शन से टीम इंडिया को ही मुश्किल में डालने का काम किया है.
तीसरे वनडे में ड्रॉप कर सकते हैं कप्तान रोहित!
हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में ऑलराउंडर शिवम दुबे को मौका देकर अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है. तीसरे वनडे मैच में शिवम दुबे की जगह ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. शिवम दुबे के मुकाबले ऋषभ पंत श्रीलंकाई स्पिनर को ज्यादा बेहतर तरीके से खेल सकते हैं और अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से तूफान भी मचा सकते हैं. शिवम दुबे श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. शिवम दुबे 4 गेंदें खेलकर जीरो के निजी स्कोर पर आउट होकर चलते बने. शिवम दुबे को बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन बल्ले से वह पूरी तरह नाकाम रहे हैं. गेंदबाजी में भी शिवम दुबे कुछ खास नहीं कर पाए और 2 ओवर में बिना कोई विकेट हासिल किए 10 रन खर्च कर दिए. शिवम दुबे श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में अभी तक हार्दिक पांड्या की कमी को पूरा नहीं कर पाए हैं.
पहले वनडे मैच में भी किया था ब्लंडर
शिवम दुबे श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में तो उस मौके पर भी मैच फिनिश नहीं कर पाए जब टीम इंडिया को आखिरी 15 गेंदों पर 1 रन बनाने की जरूरत थी. श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को जीत के लिए आखिरी 15 गेंदों में 1 रन बनाने की जरूरत थी. शिवम दुबे और मोहम्मद सिराज के रहते 15 गेंदों में 1 रन बनाना बहुत ही आसान काम था. हाथ में 2 विकेट होने के बावजूद शिवम दुबे ने 48वें ओवर की चौथी गेंद पर जल्दबाजी कर दी और अपना विकेट गंवा दिया. शिवम दुबे को अंत तक टिके रहने की जरूरत थी. 48वें ओवर की चौथी गेंद पर श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने शिवम दुबे (25 रन) को LBW आउट कर दिया. इसके बाद फिर अगली ही गेंद पर अर्शदीप सिंह क्रीज पर आते ही बिना खाता खोले आउट हो गए. इस तरह टीम इंडिया आखिरी 15 गेंदों में 1 रन भी नहीं बना पाई. शिवम दुबे ने अगर थोड़ा संयम दिखाया होता तो मैच टाई नहीं होता. भारत ने एक तरह से हाथ आया हुआ मैच गंवा दिया था.
रोहित शर्मा कर सकते हैं बड़ा फैसला
श्रीलंका के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में फ्लॉप शो के बाद कप्तान रोहित शर्मा शिवम दुबे को ड्रॉप करने के लिए मजबूर हो सकते हैं. तीसरे वनडे मैच में शिवम दुबे की जगह ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. भारत को अब श्रीलंका के खिलाफ तीसरा और निर्णायक वनडे मैच बुधवार 7 अगस्त को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में ही खेलना है. तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पिछड़ गई है. ऐसे में रोहित शर्मा की सेना को सीरीज 1-1 से ड्रॉ कराने के लिए तीसरा और निर्णायक वनडे मैच हर हाल में जीतना होगा.