INDvsWI 2nd ODI: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगा भारत, ये है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
Advertisement
trendingNow1561668

INDvsWI 2nd ODI: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगा भारत, ये है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

शिखर धवन के वापस टीम से जुड़ने के बाद अब कप्तान कोहली एक बार फिर तीन नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.

(फोटो: IANS)

पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद): भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार को यहां क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दोनों टीमों के बीच पहला मैच बारिश के कारण रद्द रहा था. भारतीय टीम ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है. वेस्टइंडीज ने फाबियान ऐलेन की जगह ओशाने थॉमस को टीम में मौका दिया है. वेस्टइंडीज के क्रिस गेल अपना 300वां वनडे मैच खेलने उतरेंगे.

भारतीय टीम विश्व कप के निराशाजनक प्रदर्शन को भुलाकर नई शुरुआत करना चाहेगी. शिखर धवन के वापस टीम से जुड़ने के बाद अब कप्तान विराट कोहली एक बार फिर तीन नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.

मध्यक्रम के बल्लेबाजों को पहले मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था और अब श्रेयस अय्यर को यहां मौका मिल सकता है. अगर शीर्षक्रम विफल रहता है तो केदार जाधव और ऋषभ पंत तथा मनीष पांडे टीम को मुश्किल से बाहर निकाल सकते हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

वेस्टइंडीज XI: 1 क्रिस गेल, 2 एविन लुईस, 3 शाई होप (wk), 4 शिमरोन हेटिमर, 5 निकोलस पूरन, 6 रोस्टन चेज़, 7 जेसन होल्डर (कैप्टन), 8 ब्रदरथाइट, 9 केमार रोच, 10 शेल्डन कॉट्रेल। 11 ओशेन थॉमस

भारत XI: 1 रोहित शर्मा, 2 शिखर धवन, 3 विराट कोहली (कैप्टन), 4 ऋषभ पंत (डब्ल्यूके), 5 श्रेयस अय्यर, 6 केदार जाधव, 7 रवींद्र जडेजा, 8 भुवनेश्वर कुमार, 9 मोहम्मद शमी, 10 खलील अहमद, 11 कुलदीप यादव

Trending news