शिखर धवन के वापस टीम से जुड़ने के बाद अब कप्तान कोहली एक बार फिर तीन नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.
Trending Photos
पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद): भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार को यहां क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दोनों टीमों के बीच पहला मैच बारिश के कारण रद्द रहा था. भारतीय टीम ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है. वेस्टइंडीज ने फाबियान ऐलेन की जगह ओशाने थॉमस को टीम में मौका दिया है. वेस्टइंडीज के क्रिस गेल अपना 300वां वनडे मैच खेलने उतरेंगे.
भारतीय टीम विश्व कप के निराशाजनक प्रदर्शन को भुलाकर नई शुरुआत करना चाहेगी. शिखर धवन के वापस टीम से जुड़ने के बाद अब कप्तान विराट कोहली एक बार फिर तीन नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.
2nd ODI. India XI: R Sharma, S Dhawan, V Kohli, S Iyer, K Jadhav, R Pant, R Jadeja, B Kumar, K Yadav, M Shami, K Ahmed https://t.co/HYucfeN00n #WIvInd
— BCCI (@BCCI) August 11, 2019
2nd ODI. West Indies XI: C Gayle, E Lewis, S Hope, N Pooran, S Hetmyer, R Chase, J Holder, C Brathwaite, S Cottrell, K Roach, O Thomas https://t.co/HYucfeN00n #WIvInd
— BCCI (@BCCI) August 11, 2019
मध्यक्रम के बल्लेबाजों को पहले मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था और अब श्रेयस अय्यर को यहां मौका मिल सकता है. अगर शीर्षक्रम विफल रहता है तो केदार जाधव और ऋषभ पंत तथा मनीष पांडे टीम को मुश्किल से बाहर निकाल सकते हैं.
#TeamIndia Captain @imVkohli calls it right at the toss. Elects to bat first against West Indies at Queen's Park Oval. pic.twitter.com/PSlAXEEvIO
— BCCI (@BCCI) August 11, 2019
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
वेस्टइंडीज XI: 1 क्रिस गेल, 2 एविन लुईस, 3 शाई होप (wk), 4 शिमरोन हेटिमर, 5 निकोलस पूरन, 6 रोस्टन चेज़, 7 जेसन होल्डर (कैप्टन), 8 ब्रदरथाइट, 9 केमार रोच, 10 शेल्डन कॉट्रेल। 11 ओशेन थॉमस
भारत XI: 1 रोहित शर्मा, 2 शिखर धवन, 3 विराट कोहली (कैप्टन), 4 ऋषभ पंत (डब्ल्यूके), 5 श्रेयस अय्यर, 6 केदार जाधव, 7 रवींद्र जडेजा, 8 भुवनेश्वर कुमार, 9 मोहम्मद शमी, 10 खलील अहमद, 11 कुलदीप यादव