India vs Pakistan, T20 WC : टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. यह मैच मेलबर्न में 23 अक्टूबर को खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय खिलाड़ी कड़ा अभ्यास कर रहे हैं.
Trending Photos
Team India Practice Session at Melbourne : भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 राउंड के अपने पहले मुकाबले के लिए तैयारी शुरू कर दी है. मेलबर्न में भारत के सामने 23 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की कड़ी चुनौती होगी. मैच से पहले बीसीसीआई ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेते दिख रहे हैं.
बीसीसीआई ने शेयर की तस्वीर
बीसीसीआई ने शुक्रवार को एक तस्वीर शेयर की. यह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) की है. बीसीसीआई ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'हम एमसीजी में हैं, भारत-पाकिस्तान मैच से पहले अपने शुरुआती ट्रेनिंग सेशन में.' भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज 23 अक्टूबर यानी आगामी रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी.
फैंस के लिए अच्छी खबर
भारत और पाकिस्तान के बीच इस मुकाबले को लेकर फैंस के लिए एक अच्छी खबर भी है. मेलबर्न में मौसम के चलते कुछ फैंस को चिंता भी है. ऐसा अनुमान है कि रविवार को मेलबर्न में बारिश हो सकती है. मैच पर भी रद्द होने की आशंका तक के बादल छाए हैं. इस बीच अच्छी खबर है कि मेलबर्न में शुक्रवार सुबह बारिश नहीं हुई. हालांकि आसमान में बादल छाए हुए थे.
We're here at the MCG for our first training session ahead of #INDvPAK pic.twitter.com/S7QRQ8G21K
— BCCI (@BCCI) October 20, 2022
मैच से तीन दिन पहले पहुंची टीम
टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ मैच से तीन दिन पहले ही गुरुवार को मेलबर्न पहुंच गई थी. शुक्रवार को उसके दो सेशन की ट्रेनिंग होनी है. सुबह में टीम का कंडिशनिंग सेशन रखा गया है जबकि शाम को भारतीय खिलाड़ी नेट्स पर अभ्यास करेंगे.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर