भारत की Shafali Verma और Sneha Rana ने किया कमाल, ICC की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार के लिए नामित
Advertisement
trendingNow1936932

भारत की Shafali Verma और Sneha Rana ने किया कमाल, ICC की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार के लिए नामित

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के ‘महीने की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी’ पुरस्कार के लिए भारत की शेफाली वर्मा (Shafali Verma) और आलराउंडर स्नेह राणा (Sneha Rana) को नामित किया गया है.

(FILE PHOTO)

दुबई: भारत की आक्रामक युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) और आलराउंडर स्नेह राणा (Sneha Rana) को इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर शानदार प्रदर्शन के बाद जून के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के ‘महीने की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी’ पुरस्कार के लिए नामित किया गया है.

  1. ICC महीने की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी पुरस्कार
  2. शेफाली वर्मा और स्नेह राणा पुरस्कार के लिए नामित

भारतीय की इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड की बायें हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन को भी महिला वर्ग में नामित किया गया है. पुरुष वर्ग में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और तेज गेंदबाज काइल जेमीसन के अलावा दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक को नामित किया गया है.

शेफाली वर्मा ने किया था कमाल

खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सभी को प्रभावित कर चुकी 17 साल की शेफाली (Shafali Verma)  ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार टेस्ट पदार्पण में दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ते हुए 96 और 63 रन की पारी खेली जिसके लिए वह मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनीं.

वह पदार्पण टेस्ट दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ने वाली भारत की पहली और दुनिया की चौथी खिलाड़ी बनी. उनका पहली पारी का स्कोर पदार्पण करते हुए किसी भारतीय महिला का सर्वोच्च स्कोर है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दो वनडे में 85.50 के स्ट्राइक रेट से 59 रन भी बनाए.

स्नेह राणा का दमदार प्रदर्शन

आलराउंडर स्नेह(Sneha Rana)  ने भी ब्रिस्टल में यादगार टेस्ट पदार्पण करते हुए दूसरी पारी में 154 गेंद में नाबाद 80 रन बनाए जिससे भारतीय टीम फॉलोऑन खेलते हुए मैच ड्रॉ कराने में सफल रही. उन्होंने इंग्लैंड की पारी में 131 रन देकर चार विकेट भी चटकाए. उन्होंने इसी टीम के खिलाफ एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भी 43 रन देकर एक विकेट हासिल किया.

पुरुष वर्ग में इन खिलाड़ियों का दबदबा

पुरुष वर्ग में कॉनवे ने जून में लार्ड्स में पदार्पण करते हुए दोहरा शतक जड़ा. उन्होंने अगले दो टेस्ट में दो अर्धशतक जड़े जिसमें भारत के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल भी शामिल है. उन्होंने 63.16 की औसत से 379 रन बनाए.

इसके अलावा जेमीसन विश्व टेस्ट चैंपियन फाइनल में मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे. उन्होंने मैच में 61 रन देकर सात विकेट चटकाए. उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली को दोनों पारियों को आउट करने के अलावा रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत को भी आउट किया. उन्होंने जून में दो टेस्ट में 17.40 के औसत से 10 विकेट चटकाए.

 

Trending news