INDvsBAN: बांग्लादेश ने भारत दौरे के लिए टीम घोषित की, यह खिलाड़ी होगा कप्तान
Advertisement

INDvsBAN: बांग्लादेश ने भारत दौरे के लिए टीम घोषित की, यह खिलाड़ी होगा कप्तान

बांग्लादेश की क्रिकेट टीम अगले महीने भारत दौरे पर आ रही है. वह भारत के खिलाफ 3 टी20 और 2 टेस्ट मैच खेलेगी. 

ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को बांग्लादेश की कप्तानी सौंपी गई है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: बांग्लादेश ने भारत दौरे के लिए अपनी टी20 टीम की घोषणा कर दी है. ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) इस टीम की कप्तानी करेंगे. बांग्लादेश की क्रिकेट टीम अगले महीने भारत में टी20 और टेस्ट सीरीज खेलेगी. बांग्लादेश और भारत (India vs Bangladesh) के बीच तीन, सात और 10 नवंबर को टी20 मैच होंगे. टेस्ट सीरीज का पहला मैच 14 नवंबर से खेला जाएगा. 

भारतीय टीम (Team India) इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के साथ सीरीज खेल रही है. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच शनिवार (19 अक्टूबर) से खेला जाना है. दो मैच जीत चुकी भारतीय टीम तीसरा मैच भी अपने नाम करना चाहेगी, ताकि वह सीरीज में क्लीन स्वीप कर सके. इस मैच के बाद भारतीय टीम करीब 10 दिन की छुट्टी मनाएगी. इसके बाद नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी. 

यह भी पढ़ें: INDvsSA: भारत रांची टेस्ट जीता, तो बनाएगा ‘सबसे अधिक जीत’ का रिकॉर्ड 

बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Squad) की बात करें तो इसकी घोषणा गुरुवार रात हुई. टीम में तमीम इकबाल समेत चार खिलाड़ियों की वापसी हुई है. इनमें सौम्य सरकार, अराफात सन्नी और अल-अमीन हुसैन शामिल हैं. इसी तरह चार खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया गया है. इनमें शब्बीर रहमान, तैजुल इस्लाम, रूबेल हुसैन और नजमल हुसैन शामिल हैं. 

बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), तमीम इकबाल, लिटन दास, सौम्य सरकार, नईम शेख, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, आफिफ हुसैन, मोसद्देक हुसैन, अमीनुल इस्लाम, अराफात सन्नी, मोहम्मद सैफुद्दीन, अल-अमीन हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शफीउल इस्लाम.

Trending news